वॉशिंगटन/ब्रासीलिया: दुनिया में अमेरिका और ब्राजील कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. कोरोना के 41 फीसदी मामले अमेरिका और ब्राजील से हैं. यही नहीं, कोरोना से 36 फीसदी मौतें भी इन्हीं दोनों देशों में हुई है. पिछले 24 घंटे में यहां क्रमश: 54 हजार और 58 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 1381 और 1164 मौतें हुई हैं. हालांकि दुनिया में पिछले दिन का आंकड़ा देखें, तो सबसे ज्यादा मामले भारत में बढ़े है. इसके बाद ब्राजील और अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले आए हैं.
कुल संक्रमण और मृत्युदर
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या गुरुवार सुबह तक बढ़कर 53 लाख 60 हजार पहुंच गई, 1 लाख 69 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 31 लाख 70 हजार हो गई, एक लाख चार हजार की मौत हो चुकी है. दोनों देशों में मृत्युदर क्रमश: 3.15% और 3.28% है.
एक्टिव केस और रिकवरी रेट
अमेरिका में अबतक 28 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 52 फीसदी है. 23 लाख 78 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. इनकी दर 44.38 फीसदी है. वहीं ब्राजील में रिकवरी रेट 72.84 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से 23 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. 7 लाख 56 हजार यानी कि 23.86 फीसदी एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन यह उतना घातक नहीं है. दुनियाभर में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा. कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस तेजी से कमजोर हो रहा है. महामारी की शुरूआत में इसका संक्रमण जितना घातक था, अब वह वैसा नहीं है.
ये भी पढ़ें-
स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में, खुफिया एजेंसियों ने किया खुलासा
कमला हैरिस के अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर चीन ने दी यह प्रतिक्रिया