अमेरिका-ईरान के बीच तनातनी चरम पर, जानें- कौन कितना ताकतवर
अमेरिका की ओर से ईरान पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है. आईए इस बीच आपको बताते हैं कि अगर दोनों के बीच युद्ध होता है तो कौन कितना ताकतवर है.
नई दिल्लीः अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी चरम पर है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान अमेरिकी जवानों या सम्पत्तियों पर हमला करता है तो करारा जवाब दिया जाएगा. अमेरिका ने कहा कि हमने ईरान के 52 जगहों को चिन्हित कर रखा है जिसपर तगड़ा हमला किया जाएगा. एक ट्वीट कर ट्रंप ने कहा कि ईरान को हम सलाह देते हैं ऐसा ना करें. क्योंकि अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर अमेरिका ऐसा हमला करेगा जैसा अब तक नहीं हुआ है.
ट्र्ंप ने ट्वीट में लिखा, "उन्होंने हमला किया और हमने उसका जवाब दिया. अगर वो फिर से हमला करेंगे, जो कि मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वो ना करें तो हम उन पर और जोरदार हमला करेंगे जैसा अब तक कभी नहीं हुआ.''
कौन कितना ताकतवर
ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि किसके पास कितना सामरिक शक्ति है. अमेरिका के पास एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टरों की संख्या कुल 10170 है तो वहीं ईरान के पास मात्र 512 है.
अगर सैनिक की बात करें तो अमेरिका के पास 12 लाख 81 हजार सैनिक हैं जबकि ईरान के पास सैनिकों की संख्या मात्र 5 लाख 23 हजार है. अमेरिका के पास टैंक और तोप कुल 48 हजार 422 है जबकि ईरान के पास 8 हजार 577 है.
किसका रक्षा बजट अधिक
अगर बात जहाज और पनड्डुबियों की बात करें तो अमेरिका के पास यह संख्या 415 है जबकि ईरान के पास मात्र 398. दोनों देशों के रक्षा बजट में भी भारी अंतर है. अमेरिका का रक्षा बजट 716 बिलियन डॉलर है जबकि ईरान का बजट मात्र 6.3 बिलियन डॉलर है.
ईरान ने फहराया लाल झंडा
ट्रंप के ट्वीट के बाद दोनों देशों के बीच का तनाव बढ़ना और तय है. एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति हमले की चेतावनी दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर ईरान ने मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर युद्ध और बदले का एलान कर दिया है. शिया परंपरा के मुताबिक मस्जिद पर लाल झंडा युद्ध का प्रतीक और बदला लेने का प्रतीक होता है.
डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को चेतावनी, कहा- हमला किया तो हमने तय कर रखे हैं 52 टार्गेट