अमेरिका का बड़ा एक्शन, अलकायदा और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के इन 4 नेताओं को घोषित किया ग्लोबल टेररिस्ट
America News: अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ओसामा मेहमूद, आतिफ याह्या गौरी समेत पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

America News: अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. अमेरिका ने अलकायदा (Al-Qaeda) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehrik-i-Taliban Pakistan) के आतंकियों (Terrorists) को ग्लोबल टेररिस्ट (Global Terrorists) घोषित कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय (US State Department) ने इसकी घोषणा करते हुए ओसामा मेहमूद, आतिफ याह्या गौरी, मोहम्मद मारूफ और कारी अमजद पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, 'भारतीय उपमहाद्वीप में अल-क़ायदा (AQIS) और तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) समेत अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी समूहों के खतरे का मुकाबला करने के लिए आतंकवाद विरोधी उपकरणों के अपने पूर्ण सेट का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है.'
गुरुवार 1 दिसंबर को डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ने कार्यकारी आदेश (ई.ओ.) 13224 के तहत नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) के रूप में चार एक्यूआईएस और टीटीपी नेताओं को उनके संबंधित समूहों में उनकी भूमिकाओं के लिए संशोधित किया.
US designates AQIS, TTP leaders as global terrorists
— ANI Digital (@ani_digital) December 2, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/D7t3CW5HaH#AQIS #TTP #Terrorists #US pic.twitter.com/A17YFl7Exy
दोनों आतंकवादी संगठनों के जिन लोगों को अमेरिका ने ग्लोबल टेररिस्ट की सूची में डाला हैं, वो हैं:
- ओसामा महमूद, एक्यूआईएस का सरगना है.
- आतिफ याह्या गौरी, एक्यूआईएस का डिप्टी सरगना है.
- मुहम्मद मारूफ AQIS की भर्ती शाखा के लिए जिम्मेदार है
- कारी अमजद, टीटीपी. वो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अभियानों और उग्रवादियों की देख रेख करता है.
लेनदेन में शामिल होने पर भी रोक
इन कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप इन लोगों की संपत्ति और संपत्ति में हित यू.एस. अधिकार क्षेत्र में ब्लॉक है. साथ ही सभी यू.एस. व्यक्तियों को उनके साथ किसी भी लेनदेन में शामिल होने से प्रतिबंधित किया गया है.
यह भी पढ़ें.
NIA ने आतंकी हरप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार, लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में था शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

