अमेरिकाः फ्लोरिडा में रनवे से फिसलकर नदी में गिरा बोइंग 737 विमान, सभी यात्री सुरक्षित
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक विमान रनवे से फिसलकर नदी में जा गिरा. इस विमान में 7 क्रू मेंबर समेत 140 लोग सवार थे. सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए हैं.
फ्लोरिडाः अमेरिका के फ्लोरिडा के जैक्शनविले में एक विमान 'बोइंग 737' रनवे से फिसलकर नदी में जा गिरा. विमान नवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से उड़ा और सीधे सेंट जॉन्स नदी में जा गिरा. इस विमान में 140 लोग थे. हालांकि सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
इस विमान में 133 लोग और 7 क्रू मेंबर शामिल थे. घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए मरीन यूनिट को बुला लिया गया.
#JSO Marine Unit was called to assist @NASJax_ in reference to a commercial airplane in shallow water. The plane was not submerged. Every person is alive and accounted for. pic.twitter.com/4n1Fyu5nTS
— Jax Sheriff's Office (@JSOPIO) 4 May 2019
घटना स्थल पर मरीन यूनिट पहुंच चुकी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. नौसेना के अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. लोगों को निकाला जा राह है किसी को चोट नहीं आई है. घटना कैसे घटी इस बात को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है.
We have a commercial plane down on the river. I’ve been briefed by our Fire and Rescue. They are on the scene. While they work please pray.
— Lenny Curry (@lennycurry) 4 May 2019
जैक्शनविले के मेयर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हमारा एक विमान नदी में चला गया है. हमने अपने फायर ऐंड रेस्क्यू को घटना की जानकारी दे दी है. वह अपने काम में लग गए हैं. अपने एक अन्य ट्वीट में मेयर ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
अपने प्रेमी से शादी रचाने जा रही है न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न
रनवे से फिसल कर नदी में गिरा विमान, अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ हादसा