फ्लोरिडाः अमेरिका के फ्लोरिडा के जैक्शनविले में एक विमान 'बोइंग 737' रनवे से फिसलकर नदी में जा गिरा. विमान नवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से उड़ा और सीधे सेंट जॉन्स नदी में जा गिरा. इस विमान में 140 लोग थे. हालांकि सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.


इस विमान में 133 लोग और 7 क्रू मेंबर शामिल थे. घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए मरीन यूनिट को बुला लिया गया.





घटना स्थल पर मरीन यूनिट पहुंच चुकी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. नौसेना के अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. लोगों को निकाला जा राह है किसी को चोट नहीं आई है. घटना कैसे घटी इस बात को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है.





जैक्शनविले के मेयर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हमारा एक विमान नदी में चला गया है. हमने अपने फायर ऐंड रेस्क्यू को घटना की जानकारी दे दी है. वह अपने काम में लग गए हैं. अपने एक अन्य ट्वीट में मेयर ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.


अपने प्रेमी से शादी रचाने जा रही है न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न


रनवे से फिसल कर नदी में गिरा विमान, अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ हादसा