वॉशिंगटन/ब्रासीलिया: अमेरिका में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब दो लाख नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में कल पहली बार रिकॉर्ड एक लाख 83 हजार केस आए, जबकि 1395 मरीजों की मौत हो गई. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 35,849 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 614 लोगों ने दम तोड़ा है. दोनों देशों में पिछले 24 घंटे में करीब सवा दो लाख मामले आए हैं और 81 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.


कुल संक्रमण और मृत्युदर
अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14 नवंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख 64 हजार पहुंच गई, इसमें से 2 लाख 49 हजार 975 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में करीब 88 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से एक लाख 29 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 58 लाख 19 हजार से ज्यादा है, यहां एक लाख 64 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


एक्टिव केस और रिकवरी रेट
अमेरिका में अबतक 67.89 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. लेकिन अब एक्टिव केस बढ़कर 40 लाख से ज्यादा हो गए हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. भारत में रिकवरी रेट 93 फीसदी हैं, यानी कि 88 लाख संक्रमितों में से 81 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 5 लाख से कम एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में 4 लाख से कम एक्टिव केस हो गए और रिकवर हुए लोगों की संख्या करीब 52 लाख पहुंच गई.


भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. सबसे ज्यादा रिकवरी के मामले में पहले नंबर पर काबिज है. सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा चौथा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.


ये भी पढ़ें-
एलन मस्क के एक दिन में चार कोरोना टेस्ट, 2 पॉजिटिव, दो निगेटिव, कहा- कुछ बोगस चल रहा है

कोरोना वायरसः अमेरिका में बढ़ रहा संक्रमण का प्रकोप, हार से परेशान ट्रंप नहीं ले रहे कोई दिलचस्पी