(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिका में पहली बार एक दिन में आए 81 हजार कोरोना संक्रमित, 87 लाख संक्रमितों में से 57 लाख ठीक भी हुए
दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका, भारत और ब्राजील हैं. इन तीनों देशों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज और सबसे ज्यादा मौत हुई है.
वॉशिंगटन: अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं. यहां तीन महीने बाद एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना केस बढ़े हैं. अमेरिका में 24 घंटे में पहली बार संक्रमितों की संख्या 81 हजार बढ़ी है. इससे पहले 24 जुलाई को सबसे ज्यादा 79 हजार संक्रमण के केस आए थे. कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में पिछले 24 घंटे में 54 हजार केस आए और 656 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 323 2 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 566 लोगों ने दम तोड़ा है.
अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. दुनिया के 52 फीसदी कोरोना मामले इन्हीं तीनों देश में हैं और 44 फीसदी मौत भी यहीं हुई है. इन तीनों देशों में कोरोना से मौत की आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच गया है. वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 25 लाख तक पहुंच गई है और 11 लाख 48 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.
कुल संक्रमण और मृत्युदर वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 24 अक्टूबर सुबह तक बढ़कर 87 लाख 46 हजार हो गई, इसमें से 2 लाख 29 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में संक्रमितों की संख्या 78 लाख 13 हजार तक पहुंच गई है और इनमें से एक लाख 18 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 53 लाख 55 हजार है, यहां एक लाख 56 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
एक्टिव केस और रिकवरी रेट अमेरिका में अबतक 57 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. भारत में रिकवरी रेट 89 फीसदी हैं, यानी कि कुल 78 लाख संक्रमितों में से 70 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 7 लाख से कम एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4 लाख हो गई और रिकवर हुए लोगों की संख्या 47 लाख 97 हजार है.
कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन अब यह उतना घातक नहीं है. दुनियाभर में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा. कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस तेजी से कमजोर हो रहा है. महामारी की शुरुआत में इसका संक्रमण जितना घातक था, अब वह वैसा नहीं है.
ये भी पढ़ें- थाईलैंड के राजा के हैं अजीबो गरीब शौक, अपने कुत्ते को बना दिया था एयर चीफ मार्शल, कोरोना संकट में छोड़ दिया देश
FATF बैठक: अगर ‘ग्रे लिस्ट’ से ‘ब्लैक लिस्ट’ हुआ पाकिस्तान तो क्या होगा इसका मतलब? जानिए