अमेरिका में 24 घंटे में आए एक लाख 60 हजार नए कोरोना केस, अबतक तीन लाख 40 हजार संक्रमितों की मौत
दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका, भारत, ब्राजील, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन हैं. इन देशों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज और सबसे ज्यादा मौत हुई है.
![अमेरिका में 24 घंटे में आए एक लाख 60 हजार नए कोरोना केस, अबतक तीन लाख 40 हजार संक्रमितों की मौत America Brazil Corona Latest Updates New Cases Death Toll on 27 December 2020 अमेरिका में 24 घंटे में आए एक लाख 60 हजार नए कोरोना केस, अबतक तीन लाख 40 हजार संक्रमितों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/29121814/Corona-world-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वॉशिंगटन: अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या दो करीब तक पहुंच रही है. अमेरिका लगातार 103 दिनों से एक लाख से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान यहां एक लाख 60 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, 1408 मरीजों की जान चली गई और 145,485 लोग वायरस से ठीक भी हुए हैं. यहां 3 नवंबर के बाद हर दिन एक लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में पिछले 24 घंटे में 18 हजार मामले आए और 280 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 17 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 300 लोगों ने दम तोड़ा है.
कुल संक्रमण और मृत्युदर अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 27 दिसंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 94 लाख पहुंच गई, इनमें से 3 लाख 40 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में करीब एक करोड़ दो लाख संक्रमण के केस आ चुके हैं और इनमें से एक लाख 47 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 74 लाख है, यहां एक लाख 91 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
तीनों देशों में मौत का आंकड़ा सात लाख के करीब दुनिया के 46 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं और 39 फीसदी मौत भी यहीं हुई है. इन तीनों देशों में कोरोना से मौत का आंकड़ा सात लाख के पास पहुंच गया है. वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ करोड़ सात लाख के पार पहुंच गई है और 17 लाख 64 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.
एक्टिव केस और रिकवरी रेट अमेरिका में अब एक्टिव केस बढ़कर 76 लाख 83 हजार हो गए हैं. भारत में रिकवरी रेट 96 फीसदी तक पहुंच गया यानी कि कुल संक्रमितों में से 97 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 2 लाख 79 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में 7 लाख 99 हजार एक्टिव केस हो गए और करीब 64 लाख 75 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Covid-19 vaccine में पोर्क जलेटिन के इस्तेमाल की क्या है हकीकत और कहां से शुरू हुआ विवाद? कैथोलिक ईसाइयों में कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल की बहस पर वेटिकन ने कही ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)