वॉशिंगटन: कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा बेबस देश अमेरिका है. यहां लगातार 23वें दिन एक लाख से ज्यादा कोरोना मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1.08 लाख नए कोरोना मामले आए और 1,306 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी. 3 नवंबर के बाद से हर दिन एक लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं. 20 नवंबर को अमेरिका में रिकॉर्ड 2.04 लाख केस आए थे. कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में पिछले 24 घंटे में 43 हजार मामले आए और 491 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 37 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 698 लोगों ने दम तोड़ा है.


अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. दुनिया के 47 फीसदी कोरोना मामले इन्हीं तीनों देश में हैं और 41 फीसदी मौत भी यहीं हुई है. इन तीनों देशों में कोरोना से मौत की आंकड़ा साढ़ें पांच लाख के पार पहुंच गया है. वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह करोड़ 12 लाख के पार पहुंच गई है और 14 लाख 36 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.


कुल संक्रमण और मृत्युदर
अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 27 नवंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 32 लाख पहुंच गई, इनमें से 2 लाख 689 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 93 लाख संक्रमण के केस आ चुके हैं और इनमें से एक लाख 35 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 62 लाख है, यहां एक लाख 71 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


एक्टिव केस और रिकवरी रेट
अमेरिका में अब एक्टिव केस बढ़कर 51 लाख हो गए हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. भारत में रिकवरी रेट 94 फीसदी है, यानी कि कुल 93 लाख संक्रमितों में से 87 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 5 लाख से कम एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में 5 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हो गए और 55 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें-
PAK ने झोंकी दुनिया की आंखों में धूल, जेल में नहीं घर में बैठा आतंक की फैक्ट्री चला रहा है हाफिज सईद

दुबई के शासक की पत्नी राजकुमारी हया का बॉडीगार्ड से संबंध, चुप रहने के लिए खर्च किए करोड़ों रुपये