वॉशिंगटन/ब्रासीलिया: दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका और ब्राजील हैं. कोरोना के 41 फीसदी मामले अमेरिका और ब्राजील में ही हैं. यही नहीं, कोरोना से 36 फीसदी मौतें भी इन्हीं दोनों देशों में हुई है. पिछले 24 घंटे में यहां क्रमश: 36,843 और 22,365 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 522 और 582 मौतें हुई हैं. हालांकि दुनिया में पिछले दिन का आंकड़ा देखें, तो सबसे ज्यादा मामले भारत में बढ़े है. इसके बाद ब्राजील और अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले आए हैं.


कुल संक्रमण और मृत्युदर
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 17 अगस्त सुबह तक बढ़कर 55 लाख 66 हजार पहुंच गई, 1 लाख 73 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख 40 हजार हो गई, एक लाख 7 हजार की मौत हो चुकी है. दोनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 3.11% और 3.23% हो गई है.


एक्टिव केस और रिकवरी रेट
अमेरिका में अबतक 29.22 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 52 फीसदी है. 24 लाख 70 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. इनकी दर 44 फीसदी है. वहीं ब्राजील में रिकवरी रेट 73 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से सवा 24 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. 8 लाख यानी कि 24 फीसदी एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.


कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन यह उतना घातक नहीं है. दुनियाभर में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा. कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस तेजी से कमजोर हो रहा है. महामारी की शुरूआत में इसका संक्रमण जितना घातक था, अब वह वैसा नहीं है.


ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरसः रूस को मिली वैक्सीन की पहली खेप, दिसंबर तक हर महीने 50 लाख खुराक बनाने का लक्ष्य
जो बाइडेन बोले- भारत और अमेरिका के रिश्ते स्पेशल, राष्ट्रपति बनने पर खतरों से निपटने में भारत के साथ रहूंगा