कोरोना से अमेरिका-ब्राजील में हो रही सबसे ज्यादा मौतें, 24 घंटे में आए 92 हजार मामले, 2386 की गई जान
कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका और ब्राजील पर देखा जा रहा है. यहां सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं और सबसे ज्यादा मौतें भी यहीं हुई है.
वॉशिंगटन/ब्रासीलिया: दुनिया के दो देश अमेरिका और ब्राजील में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका और ब्राजील में ही हैं और सबसे ज्यादा लोगों की जान भी यहीं गई है. पिछले 24 घंटे में यहां क्रमश: 43,237 और 48,541 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 1,216 और 1,170 मौतें हुई हैं. बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में बढ़े, लेकिन सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका-ब्राजील में हुई.
कुल संक्रमण और मृत्युदर कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 अगस्त सुबह तक बढ़कर 56 लाख 99 हजार पहुंच गई, 1 लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 34 लाख 60 हजार हो गई, यहां एक लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 3.09% और 3.21% हो गई है.
एक्टिव केस और रिकवरी रेट अमेरिका में अबतक 30.60 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 53 फीसदी है. 24 लाख 62 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. इनकी दर 44 फीसदी है. वहीं ब्राजील में रिकवरी रेट 76 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से सवा 26.15 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. 7.33 लाख यानी कि 21.21 फीसदी एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन यह उतना घातक नहीं है. दुनियाभर में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा. कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस तेजी से कमजोर हो रहा है. महामारी की शुरूआत में इसका संक्रमण जितना घातक था, अब वह वैसा नहीं है.
ये भी पढ़ें- Coronavirus: चीनी शोधकर्ताओं का दावा- पब्लिक टॉयलेट में फ्लश करने से संक्रमण फैलने का खतरा Viral Video: बीच समुद्र में इस शख्स ने किया हैरतअंगेज स्टंट, व्हेल शार्क की पीठ पर बैठकर की सवारी