अमेरिका: ब्रुकलिन सबवे स्टेशन पर फायरिंग करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार
न्यूयॉर्क पुलिस ने ब्रुकलिन में सबवे फायरिंग के एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![अमेरिका: ब्रुकलिन सबवे स्टेशन पर फायरिंग करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार America Brooklyn subway shooting suspect arrested New York police chief says अमेरिका: ब्रुकलिन सबवे स्टेशन पर फायरिंग करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/0d44d0447341254cec1135c977c10b2b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
न्यूयॉर्क पुलिस ने ब्रुकलिन में सबवे फायरिंग के एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. न्यूयॉर्क पुलिस आयुक्त कीचंत सीवेल ने यह जानकारी दी है. कीचंत सीवेल ने कहा कि न्यूयॉर्क पुलिस ने ब्रुकलिन में सबवे स्टेशन पर गोली चलाने के एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना में 10 लोग घायल हुए थे. न्यूयॉर्क के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के अमेरिकी अटॉर्नी ब्रायन पीस के अनुसार, संदिग्ध फ्रैंक रॉबर्ट जेम्स का पिछले वर्षों में कई राज्यों में गिरफ्तारी का बड़ा इतिहास रहा है.
संदिग्ध आरोपी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड, कई बार हो चुका है गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में 1990 से 1998 तक 9 बार गिरफ्तार हुआ था. इस दौरान चोरी के उपकरण रखने और आपराधिक यौन कृत्य आदि जैसे आरोपों में गिरफ्तारी हुई. उन्होंने कहा कि 62 वर्षीय जेम्स, न्यू जर्सी राज्य में 1991, 1992 और 2007 में तीन बार गिरफ्तार हुई था.
घटना स्थल से पुलिस को क्या-क्या मिला?
एनवाईपीडी चीफ ऑफ डिटेक्टिव्स जेम्स एसिग के अनुसार, संदिग्ध ने मंगलवार सुबह ट्रेन में स्मोक ग्रेनेड छोड़े और अपनी बंदूक से 33 बार फायरिंग की, जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हुए. एसिग ने बताया कि बाद में जांचकर्ताओं को एक ग्लॉक हैंडगन, तीन एक्सटेंडेड मैग्जीन, कुल चार ग्रेनेड मिले.
एनवाईपीडी आयुक्त कीचंत सीवेल ने कहा था कि पीड़ितों को कोई भी चोट जानलेवा नहीं है. सीवेल ने कहा, "हम जानते हैं कि यह घटना न्यूयॉर्क वासियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है." बता दें कि शुरुआती जांच से पता चला था कि संदिग्ध निर्माण कार्य से जुड़ी वर्दी में था, जिसने मास्क पहना हुआ था.
सामने आयी घटनास्थल की तस्वीर
वहीं, सामने आयी घटनास्थल की तस्वीर में स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे थे.घटना के कारण मंगलवार सुबह के भीड़भाड़ वाले समय में इस स्टेशन पर ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हो गई थी.
इसे भी पढ़ेंः
'शादी के बाद दूल्हे की नसबंदी कराने जैसा है गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पद': हार्दिक पटेल
राजस्थान पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, करौली हिंसा को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)