Indian-American Congressman Ro Khanna: अमेरिका को आगामी चुनाव में भारतवंशी राष्ट्रपति मिल सकता है. अगले राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी की संभावना जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं. कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट रो खन्ना (California Democrat Ro Khanna) राज्य से अमेरिकी सीनेट में एक पद की तलाश कर रहे हैं, वो सीनेट चुनाव लड़ने को लेकर विचार कर रहे हैं. हालांकि, एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उनका लक्ष्य बड़ा हो सकता है.
अमेरिकी समाचार आउटलेट पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें 2024 में मौका न मिलने पर भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना (Ro Khanna) 2028 में राष्ट्रपति पद के लिए संभावित दौड़ में शामिल हो सकते हैं.
रो खन्ना बन सकते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति
रिपोर्ट के मुताबिक, रो खन्ना के एक सलाहकार ने बताया कि अगर जो बाइडेन 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए खड़ा नहीं होना चाहेंगे तो खन्ना एक मुमकिन उम्मीदवार हो सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर जो बाइडेन डेमोक्रेट के टिकट पर नहीं लड़ते हैं तो रो खन्ना एक प्रशंसनीय उम्मीदवार हो सकते हैं. रिपोर्ट में एक डेमोक्रेटिक रणनीतिकार, मार्क लोंगबॉघ के हवाले से कहा गया है कि रो खन्ना एक महान सीनेटर भी बनेंगे. मार्क लोंगबॉघ की फर्म ने रो खन्ना के लिए मीडिया कंसल्टिंग भी की थी.
कौन हैं रो खन्ना?
रो खन्ना (Ro Khanna Profile) अभी कैलिफोर्निया के सांसद हैं. रो खन्ना का जन्म फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया में एक साधारण भारतीय पंजाबी परिवार में हुआ था. जानकारी के मुताबिक, उनके माता-पिता पंजाब से अमेरिका चले गए थे. रो खन्ना के पिता एक केमिकल इंजीनियर हैं, जिन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और फिर मिशिगन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी. उनकी मां एक पूर्व शिक्षक हैं.
जानकारी के मुताबिक, रो खन्ना सांसद बनने से पहले स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाते थे. इसके साथ ही ओबामा प्रशासन में डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेट्री के तौर पर काम करने का अनुभव उनके पास है. रो खन्ना ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से इकोनॉमिक्स में बीए और येल यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली है.
ये भी पढ़ें: