California Los Angeles Wildfire : अमेरिका के कैलिफोर्निया में दक्षिणी क्षेत्र में और लॉस एंजिल्स में लगी भयानक आग दिन-ब-दिन और ज्यादा भयावह होती जा रही है. इसके कारण अब तक कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है. लॉस एंजिल्स की इस भयानक आग के फायरफाइटर्स हफ्ते भर से आग बुझाने की जद्दोजेहद में लगे हुए हैं. फायरफाइटर्स की टीम ने बताया इलाके में आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन इस सप्ताह खतरनाक हवाओं के लौटने पर आग की घटना में और विस्तार आ सकता है.
इस भयानक आग को बुझाने के लिए कैलिफोर्निया सहित 9 अन्य राज्यों की फायरफायटर्स की टीम भी इसी कोशिश में लगी हुई है. इसमें करीब 1400 फायर इंजन, 84 विमान और 14,000 से अधिक कर्मचारी शामिल हैं. जिसमें मैक्सिको से आए नए फायरफाइटर्स भी शामिल है.
तीन आग का सामना कर रहे हैं फायरफाइटर्स
फायरब्रिगेड ऑफिसर कैलिफोर्निया के जंगलों में कम से कम 3 आग का सामना कर रहे हैं, जिनमें ईटन, हर्स्ट और पैलिसेड्स आग शामिल है. ये तीनों आग करीब 38,549 एकड़ की जमीन में फैल चुकी है. ईटन और पैलिसेड्स की आग कैलिफोर्निया के इतिहास में दूसरी औऱ चौथी सबसे विनाशकारी आग की घटना मानी जा रही है. वहीं, पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट आग से अब तक करीब 60 वर्ग मील जलकर राख हो चुकी है, जो पेरिस से भी बड़ा क्षेत्र है.
18 लाख से ज्यादा लोगों को शहर छोड़ने के आदेश
अधिकारियों के मुताबिक, लॉस एंजिल्स काउंटी के 1,75,000 से अधिक लोगों को शहर छोड़ने का आदेश दिया गया है और लगभग 87,000 लोगों को इसके लिए चेतावनी दी गई है. कैल फायर बटालियन चीफ ने कहा, “जिन लोगों के घर प्रभावित क्षेत्रों में हैं, वे वहां से दूर रहें. वहां, गिरी हुई बिजली की लाइनें, गैस लाइन की समस्याएं हो सकती है.”
आग के मलबे को हटाने में लगेगा छह महीने से ज्यादा वक्त
फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) ने दावा किया है कि वह दक्षिणी कैलिफोर्निया में जंगल की आग के मलबे को 180 दिनों (छह महीने) में हटा देगी, लेकिन उसने यह भी माना है कि यह काम इससे ज्यादा समय तक भी चलेगा. फेमा के अधिकारी डीन क्रिसवेल ने सोमवार (13 जनवरी) की सुबह CNN की सारा सिडनर को बताया कि इस मलबे को हटाने में छह महीने से अधिक समय लगेगा.
यह भी पढे़ंः लॉस एंजिल्स की आग ने ली 24 लोगों की जान, प्राइवेट फायरफाइटर्स को मिल रहे घंटे के 2 हजार डॉलर | बड़ी बातें