Los Angeles Wildfire : अमेरिका के कैलिफोर्निया में धधकती जंगल की आग ने लॉस एंजिल्स में जमकर तबाही मचाई है. तीन दिन पहले जंगल में लगी आग शहर तक पहुंच गई थी और अब लगातार बढ़ती ही जा रही है. आग के कारण हजारों घर जलकर खाक हो चुके हैं. इस आग के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने भीषण आग से हुई तबाही की तुलना परमाणु बम के हमले के बाद होने वाले नुकसान से की है. लूना ने गुरुवार (9 जनवरी) को कहा, “ऐसा लग रहा है कि जैसे इन इलाकों में परमाणु बम गिराया गया हो.” हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए मशहूर शहर में अब तक कई मशहूर हस्तियों के घर आग की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में लोगों को अब एक डर सता रहा है कि क्या हॉलीवुड सिटी पूरी तरह जलकर खाक हो जाएगा.
लॉस एंजिल्स के वेस्ट हिल्स इलाके में गुरुवार (9 जनवरी) की शाम में फिर से आग लग गई. कुछ ही घंटों में आग ने 900 एकड़ से ज्यादा जमीन को अपनी चपेट में ले लिया. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, फायर विभाग ने अतिरिक्त फायरकर्मियों की मांग की है. वहीं पैसिफिक पैलिसेड्स की आग ने 19000 एकड़ से ज्यादा की जमीन को जलाकर राख कर दिया है. जबकि अल्ताडेना में 13 हजार एकड़ जमीन जल चुकी है. इस कारण हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.
नेशनल गार्ड को किया गया है तैनात
कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे विनाशकारी आपदा से निपटने के लिए गवर्नर गेविन न्यूसम ने नेशनल गार्ड को तैनात किया है. साथ ही उन्होंने कुछ इलाकों में लूटपाट के खिलाफ भी चेतावनी दी है.
जो बाइडन ने इसे कैलिफोर्निया की इतिहास की सबसे विनाशकारी आग दुर्घटना कहा है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने गवर्नर न्यूसम पर कुप्रबंध का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की है.
अमेरिकी सेना ने 8C-130 विमान को मदद के लिए भेजा
अमेरिकी सेना की उत्तरी कमांड ने गुरुवार (9 जनवरी) को लॉस एंजिल्स की आग से निपटने में मदद के लिए 8C-130 मिलिट्री विमान को भेजा है. उत्तरी कमांड के एक बयान के मुताबिक, मॉड्यूलर एरियल फायर फाइटिंग सिस्टम से लैस विमानों को उनके चालक दल के साथ नेवादा, व्योमिंग और कोलोराडो से दक्षिणी कैलिफोर्निया के चैनल आइलैंड में लाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः आग से जान बचाकर सड़कों पर दौड़ने लगा हिरण का बच्चा, अमेरिका का वीडियो वायरल