Lawrence Bishnoi: 'राम-राम, जय श्री राम', अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कैलिफोर्निया में मचाई दहशत, स्टॉकटोन में हुए शूटआउट की ली जिम्मेदारी
Lawrence Bishnoi News: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर इस शूटआउट की जिम्मेदारी ली है. उसने बताया कि सुनील यादव ने हमारे साथी अंकित भादू की हत्या कराई थी.
Lawrence Bishnoi Gang New Shootout: कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग सुर्खियों में है. इस गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने कैलिफोर्निया में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में उसने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इसकी वजह भी बताई है. बता दें कि कैलिफोर्निया के स्टॉकटन शहर में हुए शूटआउट में सुनील यादव की हत्या की गई है. पाकिस्तान से भारत आने वाले ड्रग्स में सुनील यादव एक बड़ा नाम था.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा, “राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को... मैं रोहित गोदारा गोल्डी बराड़... भाइयों आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन में मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स में सुनील यादव की जो हत्या हुई है, उसकी पूरी जिम्मेदारी हम लेते हैं. इसने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था, जिसका बदला हमने लिया है... और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, चाहे कोई भी हो... सबका हिसाब होगा."
लॉरेंस गैंग की मुखबिरी करने का भी लगाया आरोप
रोहित गोदारा ने आगे लिखा, "भाइयों इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के यूथ को नशे की लत लगाई. ये पुलिस के साथ मिलकर ड्रग्स बेचते हैं. जब हमें पता चला कि अंकित भादू भाई के एनकाउंटर में इसका हाथ है तो सुनील मौत के डर से पुलिस की मदद से अमेरिका भाग गया. वहां पर जाकर हमारे भाइयों की मुखबिरी करने लग गया. यह लोगों को बोलता था कि लॉरेंस ग्रुप हमारा क्या बिगाड़ेगा. हम तो खुद इंटेलिजेंस में भर्ती हैं. यह हमारे ग्रुप की सूचना पुलिस को देता था.” इस पोस्ट में गोदारा ने चेतावनी देते हुए आगे लिखा है, “हमारे जितने भी दुश्मन हैं वो तैयार रहें.... वर्ल्ड के किसी भी कोने में चले जाएं हम सब के पास पहुंच जाएंगे.”
फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दो साल पहले भागा था अमेरिका
सुनील यादव मूलरूप से अबोहर फाजिलक का रहने वाला था और पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ही जुड़ा था. वह बड़ा ड्रग्स माफिया था, जो इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रहा था. राजस्थान पुलिस ने कुछ समय पहले उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. बता दें कि सुनील यादव का एक कन्साइनमेंट कुछ साल पहले भारत में पकड़ा गया था. इसमें करीब 300 करोड़ रुपये का माल था. सुनील करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया था. उसका यह पासपोर्ट राहुल नाम पर दिल्ली से बना था. उसी वक्त रोहित गोदारा पवन नाम के पर्जी पासपोर्ट से अमेरिका चला गया था.
ये भी पढ़ें
संसद धक्का-मुक्की केस में आज बड़े एक्शन की तैयारी में दिल्ली पुलिस, आज घटनास्थल का करेगी दौरा