America vs Russia: क्या संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर हो सकता है रूस, अमेरिका लाएगा प्रस्ताव !
America vs Russia: अमेरिका के दो सांसदों ने रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर निकालने का प्रस्ताव पेश किया है.
America presented a resolution against Russia: अमेरिका के दो सांसद टेनेसी के प्रतिनिधि स्टीव कोहेन और दक्षिण कैरोलिना के जो विल्सन ने बाइडन प्रशासन के सामने रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर निकालने का प्रस्ताव पेश किया. अनडोल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सांसदों ने रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर करने की वजह बताते हुए कहा कि यूएनएससी में रूस की उपस्थिति “संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों और सिद्धांतों का उल्लंघन करती है.” सांसदों ने संयुक्त राष्ट्र निकाय से रूस को सीमित करने, निलंबित करने या बर्खास्त करने के लिए बाइडेन सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है.
क्या कहा रिपोर्ट में ?
रिपोर्ट में यह पाया गया कि रूस ने संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों और सिद्धांतों का बार बार, जानबूझकर और खुले तौर पर उल्लंघन किया है इसलिए राष्ट्रपति जो बाइडेन से अमेरिकी सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिलकर सभी उचित कदम उठाने का आग्रह करता है. प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि यूएनएससी में रूस के अधिकारों और विशेषाधिकारों को सीमित निलंबित या समाप्त किया जाए.
यूक्रेन में रूस का प्रकोप
यूक्रेन में मिलट्री ऑपरेशन में रूस ने यूक्रेन की सेना के सात कमांडो पोस्ट को तबाह कर दिया है. रूस की न्यूज़ एजेंसी तास की रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट-जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने बताया कि यूक्रेन में सैन्य अभियान में बीते दिनों रूसी सेना ने यूक्रेन की सेना की सात कमांड पोस्टों को खत्म कर दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशनल-टैक्टिकल एयरक्राफ्ट, मिसाइल और आर्टिलरी टुकड़ियों ने खार्कोव क्षेत्र में किस्लोव्का, क्राखमलनोय, बेरेस्टोवोये और मोनाचिनोव्का की बस्तियों के क्षेत्रों में स्थित सात कमांड पोस्टों पर हमला किया था.
यह भी पढ़े: Imran Khan: इमरान खान की 'सीक्रेट' बेटी टायरियन व्हाइट को लेकर पाकिस्तान में फिर उठा बवाल