America-Canada Trade War : सीएनएन ने एक सूत्र का हवाले देते हुए रिपोर्ट किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच जारी संभावित ट्रेड वार की धमकी के बीच अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (29 नवंबर) की शाम को फ्लोरिडा के अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर किया.


रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई पीएम के मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य की भी इस डिनर में शामिल होने की उम्मीद थी, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सीमा संबंधी समस्याओं को लेकर चिंताएं व्यक्त की थीं और अपने आने वाले राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले दिन से ही कनाडाई आयातों पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. इससे पहले, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को वेस्ट पाम बीच में एक होटल से निकलते हुए देखा गया.


यात्रा कार्यक्रम में शामिल नहीं था फ्लोरिडा का दौरा


रॉयटर्स के अनुसार, जस्टिन ट्रूडो के सार्वजनिक यात्रा कार्यक्रम में फ्लोरिडा का दौरा शामिल नहीं था. न ही ट्रूडो के कार्यालय और न ही ट्रंप के प्रतिनिधियों ने रिसॉर्ट में होने वाले इस बैठक पर कोई टिप्पणी की.


ट्रंप के आगामी शासन के अधिकारी बैठक में थे शामिल


CNN ने एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि फ्लोरिडा के प्रतिनिधि माइक वॉल्ट्ज और ट्रंप के ट्रांज़िशन को-चेयर हावर्ड लुतनिक अपने-अपने पत्नियों के साथ बैठक में शामिल थे. उल्लेखनीय है कि माइक वॉल्ट्ज को ट्रंप ने अपने आगामी शासन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद के लिए चुना है. वहीं, हावर्ड लुतनिक को ट्रंप शासन के लिए वाणिज्य सचिव के तौर पर चुने गए हैं.


वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, ट्रूडो की चीफ ऑफ स्टाफ कैटी टेलफोर्ड और कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक भी इस बैठक में मौजूद थे.


कनाडा के लिए ये बैठक कितनी महत्वपूर्ण


डोनाल्ड ट्रंप के साथ जस्टिन ट्रूडो की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ट्रंप के व्हाइट हाउस में कार्यभार संभालने से कुछ सप्ताह पहले हुई है. वहीं, कुछ ही दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडाई आयातों पर 25 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी.


ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको को क्यों दी टैरिफ लगाने की धमकी


डोनाल्ड ट्रंप ने 25 नवंबर (सोमवार) को कनाडा और मैक्सिको से आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. हालांकि ट्रंप ने दोनों देशों से अमेरिकी सीमा पर होने वाले ड्रग्स और अवैध अप्रवासियों की समस्या को इसके पीछे का कारण बताया है. इसके लिए ट्रूडो ने सभी 10 कनाडाई प्रांतों के प्रमुखों के साथ बैठक बुलाई, ताकि यूएस के साथ संबंधों पर चर्चा की जा सके.


जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार (29 नवंबर) की सुबह रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा, "एक बात जो वास्तव में समझना बहुत जरूरी है, वो ये है कि डोनाल्ड ट्रंप जब ऐसी बातें कहते हैं, तो वह उन्हें लागू करने की योजना बनाते हैं. इसमें कोई शक नहीं है."


यह भी पढेंः Canada-US Relations: डोनाल्ड ट्रंप के कौन से फैसले से उड़ी जस्टिन ट्रूडो की नींद! अचानक अमेरिका पहुंच लगाई ये गुहार