आधे अमेरिका के मालिक लैरी फिंक के पास है इतनी दौलत, खरीद सकते हैं दुनिया के कई देश
World Biggest Asset Management Company : ब्लैकरॉक 7.4 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. मार्केट कैप के हिसाब से यह दुनियां 102वीं सबसे अमीर कंपनी है.
Blackrock CEO Larry Fink : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की बात जब होती है तो लोगों के दिमाग में तुंरत एलन मस्क, बिल गेट्स, जेफ बेजोस जैसे कई लोगों के आता है. इन सभी के सिर पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का ताज सजा है. हालांकि अमेरिका में एक ऐसा व्यक्ति भी है जो इन सभी लोगों से भी ज्यादा अमीर है, लेकिन उसका नाम कभी किसी बिलेनियर की लिस्ट में नहीं आया. जी हां.. हम जिसकी व्यक्ति की बात कर रहे हैं उनका नाम है लैरी फिंक.
लैरी फिंक अमेरिका के वो शख्स हैं जिसके पास जनता की सबसे बड़ी जमा पूंजी है. लैरी फिंक ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ हैं, जो कि 7.4 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. नवंबर 2024 तक ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी का मार्केट कैप 12.808 ट्रिलियन रुपये है. मार्केट कैप के हिसाब से ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे अमीर कंपनी की सूची में 102वीं रैंक पर है.
ब्लैकरॉक के एसेट मैनेजमेंट कारोबार के बारे में जानें
दरअसल, एक एसेट मैनेजमेंट फर्म म्यूचुअल फंड बिजनेस करने वाली कंपनी होती है. जहां करोड़ों लोग अपना पैसे को निवेश करते हैं. जिसके बाद ये एसेट मैनेजमेंट फर्म दुनियाभर की कंपनियों में निवेश करती है. बता दें कि ब्लैकरॉक का एसेट अंडर मैनेजमेंट कारोबार 11 लाख 50 हजार करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है.
ब्लैकरॉक के पास है कई देशों की अर्थव्यवस्था से ज्यादा की पूंजी
एसेट मैनेजमेंट बिजनेस के मुताबिक, ब्लैकरॉक कंपनी के पास कई देशों की अर्थव्यवस्था से ज्यादा जनता की जमा पूंजी है. दिलचस्प बात है कि ब्लैकरॉक के हैसियत अमेरिका की जीडीपी की लगभग आधी है. इसलिए लैरी फिंक को आधे अमेरिका का मालिक भी कहा जा सकता है. क्योंकि वो जनता की इतनी बड़ी पूंजी को मैनेज करते हैं. ब्लैकरॉक कंपनी की दुनिया की हर बड़ी कंपनी में हिस्सेदारी है. इनमें भारत की भी कई कंपनियां शामिल हैं.
बिलेनियर्स में क्यों नहीं होती लैरी फिंक की गिनती
अब सवाल ये उठता है कि ब्लैकरॉक के पास इतनी संपत्ति होने के बाद भी लैरी फिंक का नाम दुनिया के अमीरों की लिस्ट में क्यों नहीं होती. इसका कारण है कि कंपनी के पास जो पैसा है वो जनता की पूंजी है, जिसे ब्लैकरॉक सिर्फ मैनेज करता है. व्यक्तिगत तौर पर लैरी फिंक बिलेनियर्स की लिस्ट में नहीं है.
फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, अप्रैल 2022 में लैरी फिंक की कुल संपत्ति 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई थी.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान अमेरिका में चला रहा होटल, भर रहा अपनी जेब, भड़के विवेक रामास्वामी