Chinese Spy Facility: उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप के देशों में 'जासूसी गुब्बारे' (Spy Balloon) भेजकर इस साल की शुरूआत में अमेरिका (USA) के निशाने पर आए चीन (China) ने अब एक और देश में जासूसी का केंद्र बनाने की तैयारी की है. US इंटेलिजेंस ​की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन जल्द ही क्यूबा (Cuba) में एक जासूसी केंद्र खोलने जा रहा है. यह केंद्र अमेरिका के फ्लोरिडा से 100 मील की दूरी पर मौजूद एक द्वीप पर स्थापित किया जाएगा.


अमेरिकी मीडिया हाउस CNN की खबर में अमेरिकी खुफिया विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि क्यूबा ने चीन की इलेक्ट्रॉनिक ईव्सड्रॉपिंग फैसिलिटी को स्थापित करने के लिए सहमति दी, जिसके बाद चीन और क्यूबा जासूसी केंद्र को लेकर सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं. खुफिया विभाग के अधिकारियों का यहां तक कहना है कि चीन इसके लिए क्यूबा को अरबों डॉलर का भुगतान भी करने को तैयार है. और, इसके जरिए चीन अमेरिका पर निगाह रखेगा.




'जासूसी के लिए बड़े-बड़े गुब्बारे उड़ाए थे'
गौरतलब हो कि इसी साल फरवरी में अमेरिका ने चीन के संदिग्ध गुब्बारे को मार गिराया था. अमेरिकी अधिकारियों का कहना था कि चीन ने जासूसी के लिए बड़े-बड़े गुब्बारे अमेरिका के उूपर आसमान में उड़ाए और इस बात की भनक नहीं लगने दी. वहीं, चीन ने उन गुब्बारों को केवल मौसम से संबंधित जानकारी जुटाने वाला गुब्बारा बताया. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, ध्वस्त किए गए चाइनीज गुब्बारे में जासूसी के लायक कई उपकरण लगाए गए थे.


हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं: किर्बी
बहरहाल, क्यूबा से संबंधित इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने प्रतिक्रिया दी है. किर्बी ने कहा है कि हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा-हमने इसका मुकाबला करने के लिए कदम भी उठाए हैं. हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम अपने घर, क्षेत्र और दुनियाभर में अपनी सभी सुरक्षा प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में सक्षम हैं.


यह भी पढ़ें: जासूसी गुब्बारा फुस्स होने के बाद अमेरिका चीन आए आमने-सामने, पहली बार मिले दोनों देशों के विदेश मंत्री, जानिए क्या कुछ हुआ