वाशिंगटन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ कोई मामला नहीं होने संबंधी टिप्पणी पर अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान को यह स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि हाफिज सईद एक ‘‘आतंकवादी’’ है और उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यह प्रतिक्रया ऐसे समय दी है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने मंगलवार को सईद को ‘साहिब’ कहकर संबोधित किया था. अब्बासी से जब यह पूछा गया कि सईद के खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया, तो उन्होंने कहा था, ‘‘हाफिज सईद साहिब के खिलाफ पाकिस्तान में कोई मामला नहीं है. जब कोई मामला दर्ज होगा, तभी कोई कार्रवाई की जा सकती है.’’
इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि सईद के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए. हीथर ने कहा, ‘‘आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने के कारण उस पर प्रतिबंधों के लिए ‘यूएनएससी 1267, अलकायदा प्रतिबंध समिति’ की सूची में शामिल किया गया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान सरकार के सामने पूरी स्पष्टता से अपनी बात और चिंताएं रख दी है. हमारा मानना है कि उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उसे एक आतंकवादी और एक विदेशी आतंकवादी संगठन का हिस्सा मानते हैं. हमारा मानना है कि वह 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड था. इस हमले में अमेरिकियों समेत कई लोग मारे गए थे.’’
आपको बता दें कि आतंकी संगठन जमात उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख सईद को नवंबर में पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहा कर दिया गया था. जेयूडी लश्कर का सहयोगी है. लश्कर 2008 के मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार है. इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी. अमेरिका ने जून 2014 में इसे विदेशी आतंकी संगठन करार दिया था.
आतंकी हाफिज सईद पर अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- सख्ती से हाफिज पर कार्रवाई करें
एजेंसी
Updated at:
19 Jan 2018 02:48 PM (IST)
अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान को यह स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि हाफिज सईद एक ‘‘आतंकवादी’’ है और उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -