वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया कि वह पाकिस्तान के लिये रक्षा सहायता पर लगी रोक को तब तक हटाने के इच्छुक नहीं हैं जब तक कि वह आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ उसकी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हो जाते. अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए जाने वाली रक्षा सहायता पर पिछले साल रोक लगा दी थी.
पाकिस्तान हमारे लिये कुछ नहीं कर रहा- ट्रंप
अपने ‘ओवल ऑफिस’ में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पहली बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा, ‘‘हम लोग कई साल से पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता दे रहे हैं. समस्या यह है कि पाकिस्तान हमारे लिये कुछ नहीं कर रहा है.’’ हालांकि ट्रम्प ने फौरन साफ किया कि यह इमरान खान के पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने से पहले की बात थी. उन्होंने कहा, ‘‘वे (पाकिस्तान) वाकई में बहुत विनाशकारी थे. वे हमारे खिलाफ जा रहे थे और हम इसी के बारे में बात कर रहे हैं. करीब डेढ़ साल पहले मैंने इस 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता को खत्म कर दिया.’’
इमरान खान से मुलाकात में ट्रंप ने कहा- मोदी ने कश्मीर पर मांगी थी मदद, भारत ने दावे को किया खारिज
आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान कुछ समय से आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. नए प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान को इस आर्थिक संकट से उबारने की है. इमरान खान ने सरकारी खर्चों में कटौती के कदम भी उठाए हैं. पाकिस्तान के ऊपर पहले से दुनिया भर की तमाम संस्थाओं का कर्जा है, उसे अब और कर्जा मुश्किल हैं.
यह भी पढ़ें-
असम: एनआरसी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, सरकार की मांग 31 जुलाई तक बढ़े डेडलाइन
कर्नाटक में अभी भी बहुमत परीक्षण का इंतजार, देर रात तक चली विधानसभा में जमकर हुआ सियासी नाटक
बापू ने हमें रोका था, आज कहा जा रहा कि कब्रिस्तान या पाकिस्तान है तुम्हारी जगह- आजम खान