US Police Officers Charged With Murder: अमेरिका में पुलिस की बर्बरता का गंभीर मामला सामने आया है. देश के पांच पुलिस अधिकारियों पर एक अश्वेत व्यक्ति की पिटाई के मामले में हत्या का आरोप लगाया गया है. अमेरिकी अधिकारियों ने पूर्वी राज्य टेनेसी (Tennessee) में एक ट्रैफिक स्टॉप के पास एक अश्वेत व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई की थी, जिसके बाद इन अधिकारियों पर सेकंड डिग्री की हत्या (Second Degree Murder) का आरोप लगाया गया. अश्वेत व्यक्ति का नाम टायर निकोल्स है, जिसकी 10 जनवरी को मौत हो गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 29 वर्षीय टायर निकोल्स (Tyre Nichols) को 7 जनवरी को पुलिस अधिकारियों की ओर से लापरवाह ड्राइविंग के कारण रोका गया था और पिटाई की गई थी.
अमेरिका में पुलिस की बर्बरता
पुलिस के मुताबिक, निकोल्स को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था जहां 10 जनवरी को उसकी मौत हो गई. टायर निकोल्स के परिवार के वकीलों बेन क्रम्प और एंटोनियो रोमानुची ने एक बयान में कहा कि पुलिस के अधिकारी उसके साथ काफी क्रूरता के साथ पेश आए. Memphis Police Department ने पिछले शुक्रवार को कहा कि जांच के बाद इन पांच पुलिस अधिकारियों को निकाल दिया गया था.
अमेरिका में 5 अधिकारियों पर मर्डर का चार्ज
पुलिस की जांच में पाया गया था कि आरोपी अधिकारियों ने कई नियमों का उल्लंघन किया है. मेम्फिस के पुलिस प्रमुख सेरेलिन डेविस ने बुधवार (25 जनवरी) देर रात कहा, "ये अधिकारी निकोल्स की मौत के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार पाए गए. यह केवल एक पेशेवर विफलता नहीं है, यह बुनियादी मानवता की विफलता भी है. यह घटना जघन्य, लापरवाह और अमानवीय थी."
सभी आरोपी अधिकारी हिरासत में
टायर निकोल्स (Tyre Nichols Death) की पिटाई के बाद हुई मौत पर वकीलों ने पुलिस विभाग में परिवर्तन और सुधार की सख्त आवश्यकता पर जोर दिया है. अमेरिका के पांच अधिकारियों- जस्टिन स्मिथ, टैडेरियस बीन, डेमेट्रियस हेली, एम्मिट मार्टिन III और डेसमंड मिल्स जूनियर पर अतिरिक्त रूप से गंभीर हमले और अपहरण का आरोप लगाया गया है. सभी अब पुलिस हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें: