एक्सप्लोरर
Advertisement
Coronavirus: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1951 लोग मरे, अबतक 52 हजार की मौत
दुनियाभर के कुल कोरोना मरीजों में से एक तिहाई सिर्फ अमेरिका से ही हैं. संक्रमण से दुनियाभर में एक चौथाई मौतें सिर्फ अमेरिका में ही हुई हैं.
Coronavirus: कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में बरसाया है. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां नौ लाख से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 38,474 नए मामले सामने आए हैं और 1,942 नए लोगों की मौत हुई है. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
अबतक 52,185 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर नौ लाख 25 हजार 038 हो गई. वहीं 52,185 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि एक लाख 10 हजार 432 लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 277,445 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 21,291 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 102,196 कोरोना मरीजों में से 5,617 लोगों की मौत हुई.
हर 6 में से एक अमेरिकी को गंवानी पड़ रही नौकरी
कोरोना वायरस संकट से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में शामिल अमेरिका में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि बेरोजगारी की यह दर 1930 के दशक में आई महामंदी के स्तर तक पहुंच गई है. बेरोजगारी पर नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह हर छह अमेरिकी कर्मचारियों में से एक को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. आर्थिक संकट के जवाब में यहां की सदन ने करीब 500 अरब डॉलर का आर्थिक पैकेज पारित किया है, जिससे संकटग्रस्त कारोबारों और अस्पतालों की मदद की जा सके.
अमेरिका के अलावा स्पेन में 219,764 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां अब तक 22,524 लोग इसके चलते जान से हाथ धो बैठे हैं. स्पेन में 92,355 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. इटली में भी कोरोना वायरस से स्थिति बेहद गंभीर है. यहां 1 लाख 92 हजार 994 लोग संक्रमित हैं. इनमें से अब तक 25,969 की मौत कोविड-19 के संक्रमण से हो चुकी है. वहीं फ्रांस में 159,828 लोग संक्रमित हैं और यहां 22 हजार 245 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-
दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंची, 24 घंटे में आए 1 लाख नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,817 तक पहुंचा, एक दिन में आए 394 मामले, मुंबई बेहाल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement