एक्सप्लोरर
Coronavirus: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में सामने आए 25 हजार नए केस, अबतक करीब 60 हजार की मौत
दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में संक्रमण के अबतक 31 लाख 36 हजार 507 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, दो लाख 17 हजार 813 लोगों की मौत हो चुकी है.
![Coronavirus: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में सामने आए 25 हजार नए केस, अबतक करीब 60 हजार की मौत America Crosses 59000 Corona Deaths and Close to 11 Lakh Infected Patients Coronavirus: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में सामने आए 25 हजार नए केस, अबतक करीब 60 हजार की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/22080202/corona-world-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में बरपाया है. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां दस लाख से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 25,409 नए मामले सामने आए हैं और 2,470 नए लोगों की मौत हुई है. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
अमेरिका में अबतक 54,256 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर दस लाख 35 हजार 765 हो गई. वहीं कुल 59,266 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि एक लाख 42 हजार 238 लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 301,450 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 23,144 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 113,856 कोरोना मरीजों में से 6,442 लोगों की मौत हुई. वहीं 40 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य स्टेट्स में मैसाचुसेट्स, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और पेंसिल्वेनिया शामिल हैं.
अमेरिका में डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकने के निर्णय की जांच शुरू
अमेरिका में विदेश मामलों पर यूएस हाउस कमेटी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की फंडिंग को रोकने वाले ट्रंप प्रशासन के निर्णय की जांच शुरू कर दी है. कमेटी के अध्यक्ष एलियट एंगेल ने इस बात की जानकारी दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को लिखे एक पत्र में डेमोक्रेटिक पार्टी के कांग्रेस सांसद ने फंडिंग रोकने के फैसले की निंदा की और मांग कर कहा कि निर्णय से जुड़े अन्य रिकॉर्ड और जानकारी विदेश विभाग उपलब्ध कराए.
एंगेल ने कहा कि भले ही डब्ल्यूएचओ अपूर्ण रहा हो, लेकिन संगठन ने दुनिया भर की सरकारों के बीच समन्वय की एक आवश्यक भूमिका निभाई और कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इसे जल्दी से हेल्थ इमरजेंसी और महामारी घोषित किया.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में 206 तो मुंबई में कोरोना वायरस के 393 नए मामले सामने आए
पालघर मॉब लिंचिंग: कासा पुलिस स्टेशन के 35 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, हुआ तबादला
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)