अमेरिका: डेविड परद्यू ने उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस के नाम का उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवार जीत हासिल करने में हर संभव प्रयास कर रहें है. रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर डेविड परड्यू ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस का नाम जानकर गलत लेकर उनका मजाक उड़ाया.
अमेरिका: रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर डेविड परड्यू ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस का नाम जानकर गलत लेकर उनका मजाक उड़ाया है. जिसके बाद गुस्साएं हैरिस समर्थकों ने ट्विटर पर हैशटैग 'माय नेम इज' और 'आई स्टैंड विद कमला' से एक के बाद एक ट्वीट कीए. जिसके बाद देखते ही देखते हैशटैग ट्रैंड हो गए.
घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बताया जा रहा है कि परड्यू लगातार रैली के दौरान जानकर हैरिस का नाम गलत लेकर उनका मजाक उड़ा रहे थे. परड्यू ने हैरिस के लिए रैली में कहा कि काह-मह-ला? काह-मह-ला पता नहीं क्या नाम है, जिसके बाद रैली में मौजूद लोग हसने लगे. वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Senator David Perdue of Georgia talking about the first Black woman to be on a national ticket. pic.twitter.com/4fVylBJgdA
— Robert Costa (@costareports) October 17, 2020
ट्विटर पर परद्यू के खिलाफ लोगों में दिखा गुस्सा
कमला हैरिस के पक्ष में उतरे लोगों ने ट्विटर पर उनका सर्मथन दिखाते हुए हैशटैग का इस्तेमाल कर परद्यू के खिलाफ आवाज उठाई. तादाद में 'माय नेम इज' हैशटैग का इस्तेमाल कर लोगों ने परद्यू के इस तरह के बरताव को निंदनीय बताया. एक रिपोर्ट के अनुसार अमित जनी व्यक्ति जो बाइडन कैंपेन से जुड़े हुए है उन्होंने 'माय नेम इज' हैशटैग की शुरुआत की.
#MyNameIs Elizabeth Rosalina Guzmán. I am proud of my Latinx heritage and proud to have found my American Dream. My son told me we had to return to Peru because Donald Trump didn't like people who spoke Spanish, so I ran for office to show him that Guzmán is an American name! pic.twitter.com/6RkPkTey7M
— Elizabeth Guzman (@guzman4virginia) October 17, 2020
#MyNameIs Majid M. Padellan. Majid means "glorious" in Arabic. It is a Muslim name that I didn't really appreciate as a kid, because people couldn't pronounce it and teased me about it. On November 3rd, we'll vote out the nasty, moronic racists and enjoy a GLORIOUS win.
— BrooklynDad_Defiant! (@mmpadellan) October 18, 2020
#MyNameIs Linh Thuy Nguyen. Linh, meaning spirit, soul from Sino-Vietnamese. My dad wanted a traditional name for me to honor our lineage & where we came from. Name pronunciation, and taking the time to do it right, emphasizes safety & belonging, and is a sign of respect. https://t.co/GF5zY2XLBG
— Linh Nguyen (@l4nguyen) October 17, 2020
वहीं, ट्विटर पर परद्यू के खिलाफ किये जा रहे ट्वीट को लेकर उनके प्रवक्ता ने कहा कि वो किसी भी तरीके से किसी का मजाक नहीं उड़ा रहे थे, उन्हें वाकई हैरिस के नाम में कंफ्यूजन हो गया था. और ये पहली बार नहीं है कि किसी को उनके नाम में कंफ्यूजन हुआ हो.
यह भी पढ़ें.
7 महीने के बाद सऊदी अरब ने खोली पवित्र मक्का मस्जिद, कोरोना महामारी के चलते हुई थी बंद