नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका इस महामारी के आगे लाचार नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. अमेरिका में इस समय 6 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले हो चुके हैं.
अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार
अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल 6 लाख 44 हजार 89 मामले हैं और यहां 28 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही यहां 2400 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं और बीते दिन में 2479 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. यहां 30,172 नए मामले सामने आए हैं.
अमेरिका में इस समय कोरोना वायरस के 5 लाख 66 हजार 859 एक्टिव पेशेंट हैं और यहां 48,701 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर पर कोविड-19 का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है.
अमेरिका ने सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग कराई
दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामलों की टेस्टिंग अमेरिका में कराई गई हैं. अमेरिका में अब तक 3,258,879 कोरोना वायरस की जांच कराई जा चुकी हैं.
दुनियाभर में 1 लाख 34 हजार से ज्यादा मौत
दुनियाभर में 1 लाख 34 हजार 603 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस ने ले ली है. विश्व के आंकड़े देखे तो 2 लाख 83 हजार 48 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
अन्य देशों का हाल
अन्य देशों का हाल देखें तो स्पेन में 180,659 मामले हैं और यहां 18,812 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है. इटली में 165,155 मामले सामने आ चुके हैं और यहां 21,645 लोगों की मौत हो चुकी है. फ्रांस में 147863 मामले सामने आ चुके हैं और 17,167 लोगों की मौत हो चुकी है.