नई दिल्लीः अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से मामले अमेरिका में ही बढ़ रहे हैं. इस समय अमेरिका में 4 लाख 34 हजार 927 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. इनमें से 31 हजार 935 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 14 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण जान से हाथ धो बैठे हैं.
अमेरिका में अब तक 14,788 लोगों की मौत
यूएसए में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हजार 788 हो गई है और इसमें से 1940 नई मौत शामिल हैं. अमेरिका में एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का ये मामला है.
अमेरिका में कोरोना वायरस के आंकड़े
अमेरिका में कुल 4 लाख 34 हजार 927 कोरोना वायरस के संक्रमितों में से 3 लाख 97 हजार 248 एक्टिव मामले हैं और अमेरिका के कुल एक्टिव मरीजों में 9279 मरीज गंभीर हालत में हैं. 22 हजार 891 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
3 अप्रैल को मौत का आंकड़ा 6075 था
3 अप्रैल तक कोरोना से अमेरिका में 6075 लोगों की मौत हो चुकी थी और आज 9 अप्रैल को यूएसए में मौत का आंकड़ा 14 हजार 788 पर पहुंच चुका है. इस तरह पिछले 5 दिनों में ही अमेरिका में 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 5 दिनों में अमेरिका में 8713 लोग इस जानलेवा वायरस के कारण दम तोड़ चुके हैं.
न्यूयॉर्क में एक दिन में सबसे अधिक मौत
अमेरिका के न्यूर्याक में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है. न्यूयार्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने इसकी जानकारी देते हुए आगाह किया कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ सकती है. कुओमो ने कहा कि 9/11 के आतंकवादी हमले में 2753 लोग मारे गये थे जबकि कोरोना वायरस के कारण न्यूयार्क में 6268 लोगों की मौत हो चुकी है
कोरोना वायरस पर नियमित ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि दुखद समाचार केवल दुखद ही नहीं है. दुखद समाचार असल में भयानक है. मरने वालों की संख्या एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा होकर 779 तक पहुंच गयी है. मरने वालों की संख्या देखेंगे तो यह धीरे धीरे बढ़ रही है और यह नई उंचाई तक पहुंच गई है.
मंगलवार को न्यूयार्क में कोरोना वायरस से 731 लोगों की मौत हो गयी थी जो उस दिन तक सर्वाधिक थी.
ये भी पढ़ें
Coronavirus World Update: दुनिया भर में 88 हजार से ज्यादा मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 15 लाख के पार