अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि पूर्वी यूरोप में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए वह नौसेना के छह विमान तैनात कर रहा है, ये विमान इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में विशेषज्ञता रखते हैं. इसके अलावा अमेरिका पूर्वी यूरोप में लगभग 240 नौसैनिकों को तैनात कर रहा है. 


पेंटागन प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि वाशिंगटन प्रांत में नौसेना अड्डा व्हिडबे द्वीप पर स्थित ईए-18जी 'ग्रोलर' विमान सोमवार को जर्मनी के स्पैंगदहलेम हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां उन्हें तैनात किया जाएगा। पेंटागन के प्रवक्ता के मुताबिक इन विमानों का इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में नहीं किया जाएगा.


इस बीच, एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर आंतरिक अमेरिकी खुफिया आकलन पर चर्चा करते हुए कहा कि यूक्रेन में जमीनी स्तर पर स्थिति में बहुत कम बदलाव आया है.


नाटो अभ्यास में मारे गए थे चार नौसैनिक
गौरतलब है कि हाल ही में नाटो के एक अभ्यास के दौरान विमान दुर्घटना में चार नौसैनिक मारे गए थे, जिनके शव अमेरिका भेज दिए गए हैं. ‘यूएस मरीन कॉर्प’ ने कहा था कि 18 मार्च को आर्कटिक सर्कल में नॉर्वे के एक शहर में ऑस्प्रे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार नौसैनिक मारे गए.


दुर्घटना में लियोमिनस्टर, मैसाचुसेट्स के कैप्टन रॉस ए. रेनॉल्ड्स (27); फोर्ट वेन, इंडियाना के 27 वर्षीय कैप्टन मैथ्यू जे टॉमकिविज; गनरी सार्जेंट कैम्ब्रिज, ओहायो के 30 वर्षीय जेम्स डब्ल्यू स्पीडी और कैटलेट्सबर्ग, केंटुकी के सी.पी.एल. जैकब एम. मूर (24) की मौत हो गई थी.


इन नौसैनिकों को ‘मरीन मीडियम टिल्ट्रोटर स्क्वाड्रन 261’, ‘मरीन एयरक्राफ्ट ग्रुप 26’, ‘2 मरीन एयरक्राफ्ट विंग’ को मरीन कोर एयर स्टेशन न्यू रिवर, नॉर्थ कैरोलिना में तैनात किया गया था. यह ‘कोल्ड रिस्पांस’ नामक अभ्यास में भाग ले रहे थे. हालांकि, अधिकारियों ने कहा था कि यह सह-अभ्यास यूक्रेन में रूस के युद्ध से संबंधित नहीं था.


ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: युद्ध में यूक्रेन को अब तक 564 बिलियन डॉलर का नुकसान, कई शहरों के मेयर्स को अगवा कर रूस ने मारा


नितिन गडकरी के इस सलाह का कांग्रेस नेता ने किया स्वागत, लेकिन सरकार पर लगाया ये आरोप