Des Moines City Shooting: अमेरिका एक बार फिर गोलीबारी की घटना से दहल उठा. यहां आयोवा में डेस मोइनेस शहर के एक स्कूल में सोमवार को हुई गोलीबारी में 2 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 1 टीचर गंभीर रूप से घायल है. डेस मोइनेस पुलिस ने दोनों मौत की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक, घायल टीचर की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार दोपहर 12:53 बजे (अमेरिकी समय), पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि 455 SW 5th स्ट्रीट में एक शूटिंग की घटना हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि गोलीबारी की यह घटना एक चार्टर स्कूल स्टार्ट्स राइट हियर में हुई है. मौके से दो घायल स्टूडेंट्स और एक टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां छात्रों ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने तीन संदिग्ध किए गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना के लगभग बीस मिनट बाद हमारी एक टीम ने स्कूल से दो मील दूर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया. इनमें से तीन को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. यह पूरी तरह से टारगेटेड अटैक था और प्लानिंग के साथ किया गया था.
हमले से स्कूल मैनेजमेंट दुखी
पुलिस ने बताया, इस स्कूल में स्टार्ट्स राइट हियर प्रोग्राम के तहत जरूरतमंदों की मदद की जाती है. इसे 2021 में विल होम्स की ओर से स्थापित किया गया था, जो एक रैपर है और जिसका स्टेज नाम विल कीप्स है. कीप्स डेस मोइनेस में लगभग 20 साल पहले शिकागो से आया था, जहां वह रैपर बनने से पहले गिरोह और हिंसा की दुनिया में रहता था.
स्टार्ट्स राइट हियर के सलाहकार बोर्ड में काम करने वाली गांव किम रेनॉल्ड्स ने कहा, 'वह शूटिंग के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हैं. मैंने देखा है कि इस वैकल्पिक शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से विल कीप और उनके कर्मचारी जोखिम वाले बच्चों की मदद करने के लिए कितनी मेहनत करते हैं. इस हमले के बाद से मेरा दिल उनके लिए, इन बच्चों और उनके परिवारों के लिए टूट गया है.'
ये भी पढ़ें-