Video: कैलिफोर्निया के डिज्नीलैंड में शो के दौरान धू-धू कर जलने लगा ड्रैगन का सिर, लोगों के छूटे पसीने
Disneyland In California: ड्रैगन के पुतले में भयानक आग लगने की वजह से फौरन शो को बंद कर दिया गया, क्योंकि यहां आए लोगों के बीच अफरातफरी मच गई थी.
Fantasmic Show: शनिवार (22 अप्रैल) की रात अमेरिका के डिज्नीलैंड में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक नाइट शो के दौरान एक विशालकाय ड्रैगन के पुतले में आग लग गई और देखते ही देखते पुतला धू-धू कर जलने लगा. ड्रैगन में आग लगने से वहां आने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई.
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, टॉम सॉयर आईलैंड के आकर्षण में बने थीम पार्क के 'फैंटेस्मिक' शो के दौरान आग लगी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 45 फुट लंबे मेलफिकेंट ड्रैगन का सिर आग की लपटों से घिरा हुआ है. ड्रैगन में सबसे पहले आग सिर में ही लगी, जिसके बाद आग शरीर के अन्य पूरे हिस्से में फैल गई और पुतला तेजी से जलने लगा.
शो को बंद किया गया
ड्रैगन में भयानक आग लगने की वजह से फौरन शो को बंद कर दिया गया, क्योंकि यहां आए लोगों के बीच अफरातफरी मच गई थी. सुरक्षा गार्ड्स डिज्नीलैंड के कलाकारों और आगंतुकों को घटनास्थल से दूर ले गए. सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो शेयर किए गए हैं.
Just watched Fantasmic Dragon catches on fire at Disneyland 😢 #disney pic.twitter.com/49yTBA2MR7
— mlg (@MelissaLeeGiles) April 23, 2023
घोषणा में दर्शकों से मांगी मांफी
ड्रैगन में आग लगने के बाद डिज्नीलैंड में हुई एक घोषणा में दर्शकों को बताया जा रहा है कि, ''अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से, फैंटेस्मिक शो जारी नहीं रख सकते. इसके कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं."
समय रहते आग पर काबू
एबीसी 7 के मुताबिक, अनाहेम फायर सर्विस डिपार्टमेंट ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. वहीं, आग से कितना नुकसान हुआ है इसका सटीक पता नहीं लगाया जा सका है.
जबकि, डिज्नीलैंड थीम पार्क के आयोजकों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ''शनिवार शाम को डिज्नीलैंड पार्क में फैंटेस्मिक के आखिरी शो के दौरान, ड्रैगन में आग लग गई.''