Fantasmic Show: शनिवार (22 अप्रैल) की रात अमेरिका के डिज्नीलैंड में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक नाइट शो के दौरान एक विशालकाय ड्रैगन के पुतले में आग लग गई और देखते ही देखते पुतला धू-धू कर जलने लगा. ड्रैगन में आग लगने से वहां आने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई. 


न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, टॉम सॉयर आईलैंड के आकर्षण में बने थीम पार्क के 'फैंटेस्मिक' शो के दौरान आग लगी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 45 फुट लंबे मेलफिकेंट ड्रैगन का सिर आग की लपटों से घिरा हुआ है. ड्रैगन में सबसे पहले आग सिर में ही लगी, जिसके बाद आग शरीर के अन्य पूरे हिस्से में फैल गई और पुतला तेजी से जलने लगा. 


शो को बंद किया गया


ड्रैगन में भयानक आग लगने की वजह से फौरन शो को बंद कर दिया गया, क्योंकि यहां आए लोगों के बीच अफरातफरी मच गई थी. सुरक्षा गार्ड्स डिज्नीलैंड के कलाकारों और आगंतुकों को घटनास्थल से दूर ले गए. सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो शेयर किए गए हैं. 






घोषणा में दर्शकों से मांगी मांफी


ड्रैगन में आग लगने के बाद डिज्नीलैंड में हुई एक घोषणा में दर्शकों को बताया जा रहा है कि, ''अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से, फैंटेस्मिक शो जारी नहीं रख सकते. इसके कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं." 


समय रहते आग पर काबू 


एबीसी 7 के मुताबिक, अनाहेम फायर सर्विस डिपार्टमेंट ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. वहीं, आग से कितना नुकसान हुआ है इसका सटीक पता नहीं लगाया जा सका है.


जबकि, डिज्नीलैंड थीम पार्क के आयोजकों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ''शनिवार शाम को डिज्नीलैंड पार्क में फैंटेस्मिक के आखिरी शो के दौरान, ड्रैगन में आग लग गई.''


ये भी पढ़ें: Indian Shot Dead In US: पढ़ने गया था अमेरिका, गैस स्टेशन पर थी पार्ट टाइम जॉब, ओहायो में भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या