Indian Origin Sudiksha Konanki : भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी की गुमशुदगी मामले में पुलिस के हाथ एक नया सुराग लगा है. जांच अधिकारियों को डोमिनिकन रिपब्लिक के बीच पर एक लाउंज चेयर पर मिले, जहां से वो गायब हो गई थी.
CDN ने जो तस्वीरें हासिल की हैं, उसमें बीच के लाउंज चेयर पर एक सफेद नेट वाली सरोंग लपेटी हुई दिखी है. इसके अलावा सन लाउंजर के पैर के पास एक बेज कलर के फ्लिप-फ्लॉप रेत से ढके हुए मिले थे.
सुदीक्षा कोनांकी के कपड़ों के काफी मेल खाते हैं बीच पर मिले कपड़े
पुलिस के मुताबिक, बीच के लाउंज चेयर पर मिले कपड़े कथित तौर पर उस कपड़े से काफी मेल खाते हैं, जो सुदीक्षा कोनांकी ने अपने गायब होने से पहले पहने हुए थे, जैसा कि डोमिनिकन रिपब्लिक के सीसीटीवी फुटेज में दिखी था. वहीं, इन कपड़ों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ के कोई निशान नहीं मिले हैं.
ऐसे में कानून प्रवर्तन अधिकारियों का मानना है कि भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा ने अपने कपड़े बीच पर छोड़ दिए होंगे और पूरे रंग की बिकनी में ही समुद्र में कूद गई होगी और उसके बाद वह समुद्र में डूब गई होगी. हालांकि, अधिकारियों ने अब तक किसी भी अनहोनी की संभावना से पूरी तरह से इनकार नहीं किया है. इसी बीच लोवा के रहने वाले मिनेसोटा के सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी के एक सीनियर जोशुआ रिबे को इस मामले में संदिग्ध माना गया है.
जोशुआ के माता-पिता ने दिया बयान
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, रिबे को 24 घंटे निगरानी के तहत रखा गया था. सूत्रों ने दावा किया है कि इम मामले की पूछताछ के लिए पब्लिक प्रोसिक्यूटर के ऑफिस के एक हाई रैंकिंग सदस्य मामले की पूछताछ को और ज्यादा तेज कर सकते हैं. वहीं, रिबे ने वकील मिलने के बाद कथित तौर पर कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देने से मना कर दिया.
WTAE के अनुसार, रिबे के माता-पिता ने एक बयान में कहा कि जोशुआ रिबे के पूरी तरह से समर्थन करने के बावजूद उसे अनियमित स्थितियों के तहत उसे हिरासत में रखा गया है. उल्लेखीय है कि भारतीय मूल की 20 साल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी 6 मार्च से लापता है. उसे लापता आज 9 दिनों से ज्यादा का समय बीत चुकी है और कानून प्रवर्तन अधिकारी इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने और सुदीक्षा के सुरक्षित घर लाने की कोशिश में लगे हैं.
यह भी पढ़ेंः टेस्ला के साइबरट्रक के साथ एक और घटना, हमलावर ने बना दिया स्वास्तिक का निशान; एलन मस्क को आया गुस्सा