America: डोनाल्ड ट्रंप का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बहाल, Meta ने दो साल बाद हटाया बैन
Capitol Hill Violence: 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल हिंसा में हिंसा हुई थी. इसके बाद फेसबुक ने कैपिटल हिल हिंसा भड़काने के आरोप में ट्रंप के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था.
Donald Trump Facebook Instagram Account Restored: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की दो साल बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वापसी हो गई है. मेटा प्लेटफॉर्म इंक ने ट्रंप के फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट को बहाल कर दिया है. फेसबुक ने दो साल पहले डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बैन कर दिया था. अकाउंट बहाल होने के बाद अब ट्रंप एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी बात या प्रतिक्रिया रख सकेंगे.
6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल हिंसा की घटना के बाद अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था.
ट्रंप का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बहाल
मेटा (Meta) ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फेसबुक और इंस्टाग्राम तक पहुंच बहाल कर दी है. मेटा प्रवक्ता एंडी स्टोन ने गुरुवार (9 फरवरी) को इस संबंध में जानकारी दी. 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल दंगे के बाद डोनाल्ड ट्रंप पर दो साल का बैन लगाया गया था. मेटा ने जनवरी में कहा था कि आने वाले कुछ हफ्तों में ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बैन को हटा लिया जाएगा.
मेटा ने दी थी चेतावनी
हालांकि मेटा ने चेतावनी भी दी थी कि अगर पूर्व राष्ट्रपति ने नियमों का फिर से उल्लंघन किया तो सस्पेंशन को बढ़ाया जा सकता है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में दावा किया था कि साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर वोटिंग में धांधली हुई. इसके बाद ही फेसबुक ने कैपिटल हिल हिंसा भड़काने के आरोप में ट्रंप के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था.
फेसबुक-इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअसर्स?
फेसबुक-इंस्टाग्राम के अलावा ट्विटर (Twitter) ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर कार्रवाई की थी और बैन लगा दिया था. बाद में एलन मस्क की ओर से ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद ट्रंप के अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया गया था. हालांकि अभी तक उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया है. जनवरी तक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंस्टाग्राम पर 23 मिलियन और फेसबुक पर 34 मिलियन फॉलोअर्स थे.
ये भी पढ़ें: