अमेरिका-कनाडा बॉर्डर से अवैध रूप से एंट्री करने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ी, इस साल 40 हजार पकड़े गए
Illegal Immigration: यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन की ओर से उत्तरी सीमा पर पकड़े गए मामलों के अनुसार, अमेरिका में अवैध प्रवेश करने का प्रयास करने वाले भारतीयों की संख्या कुल केस का 22 प्रतिशत है.
![अमेरिका-कनाडा बॉर्डर से अवैध रूप से एंट्री करने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ी, इस साल 40 हजार पकड़े गए America Donald Trump Illegal immigration by Indian nationals into the US via Canada has surged अमेरिका-कनाडा बॉर्डर से अवैध रूप से एंट्री करने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ी, इस साल 40 हजार पकड़े गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/01/116270d9b23f815266234f11ff4dccb61733039371001858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surge in Illegal Immigration by Indians at US-Canada Border: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद दिए अपने पहले ही भाषण में अवैध रूप से अमेरिका में आने वालों और रहने वालों पर एक्शन की बात कही थी. माना जा रहा है कि जनवरी में शपथ ग्रहण करने के बाद वह इस पर तेजी से काम करेंगे. वहीं दूसरी ओर कनाडा भी इस समस्या से जूझ रहा है.
इन दोनों देशों की सरकार के बीच यह प्रमुख बाइलैटरल (द्विपक्षीय) मुद्दा बन गया है, लेकिन हाल के वर्षों में कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच की सीमा पर भारतीय नागरिकों की ओर से अमेरिका में अवैध इमिग्रेशन के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (USCBP) की ओर से उत्तरी सीमा पर पकड़े गए मामलों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करने वाले भारतीयों की संख्या कुल का 22 प्रतिशत हो गई है.
लगातार बढ़ रही भारतीयों की संख्या
यूएससीबीपी अपने वित्तीय वर्ष के अनुसार डेटा प्रदान करता है, जो अगले वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है. 2022 में, अमेरिका में अवैध रूप से आने के कुल 109,535 प्रयास हुए. इनमें भारतीयों की संख्या करीब 16 प्रतिशत थी. 2023 में यह पर्सेंटेज स्थिर रहा. हालांकि, अवैध रूप से सीमा पार करने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है और ऐसे मामलों की संख्या कुल 189,402 हो गई है. इनमें भारतीयों की संख्या 30,010 थी. इस वर्ष इसमें और ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. इस साल करीब 43,764 भारतीय अवैध रूप से अमेरिका में आने की कोशिश में पकड़े गए हैं. इस साल ऐसे कुल मामले 198,929 हैं. अगर इमसें भारतीयों का डेटा देखें तो यह करीब 22 प्रतिशत है.
पहले मैक्सिको की सीमा से होती थी ज्यादा अवैध एंट्री
बता दें कि अमेरिका में अभी तक अवैध रूप से दाखिल होने की कोशिश सबसे ज्यादा मैक्सिको से होती थी, लेकिन अब कनाडा भी इससे पीछे नहीं है. ट्रंप ने बुधवार (27 नवंबर 2024) को मैक्सिको के राष्ट्रपति से इस मुद्दे पर बातचीत की थी और दावा किया था कि अब मैक्सिको से अवैध रूप से अमेरिका में आने वाले प्रवासियों पर लगाम लगेगी.
ये भी पढ़ें
Watch: चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान लड़खड़ाया विमान, पायलट की समझदारी से बड़ा हादसा टला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)