Donald Trump on Elon Musk : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप सुर्खियों में बने हुए हैं. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट के सदस्यों का चुनाव कर लिया है. उनके कैबिनेट में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े समर्थक एलन मस्क भी शामिल हुए हैं. ऐसे में कहा जाने लगा कि अमेरिका की नई सरकार में असली पावर एलन मस्क के हाथों में होगी. जिस पर डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है.


डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को बताया होनहार और मेहनती


एरिजोना में एक फेस्ट के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “एलन मस्क एक बेहद होनहार और मेहनती व्यक्ति” हैं. लेकिन अमेरिका की नई सरकार में उनके पास असली पावर नहीं होगी. ट्रंप ने अगले चुनाव में मस्क के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की संभावनाओं पर कहा, “मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति भी नहीं बनेंगे क्योंकि उनके पास राष्ट्रपति बनने का संवैधानिक अधिकार नहीं है, क्योंकि मस्क अमेरिका में पैदा नहीं हुए हैं.”


डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, ‘मुझे स्मार्ट लोग पसंद हैं. एलन मस्क ने बेहतरीन काम किया है. मुझे ऐसे भरोसेमंद लोगों की जरूरत है जो स्मार्ट भी हो. लेकिन अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए इस देश में पैदा होना जरूरी है.’


डेमोक्रेट्स की आलोचनाओं के बाद आया ट्रंप का बयान


उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान डेमोक्रेट्स की आलोचनाओं के बाद आया है, जिसमें कहा जा रहा था कि अमेरिका की नई सरकार में एलन मस्क की भूमिका ट्रंप से भी बड़ी होगी. इस पर ट्रंप ने कहा, ‘ये सब डेमोक्रेट्स की चाल है. वह ये संदेश देना चाहते हैं कि मस्क के पास ही नई सरकार की असली पावर होगी. लेकिन मस्क राष्ट्रपति बनने नहीं जा रहे हैं, मैं सेफ हूं.’


एलन मस्क ने आलोचनाओं को लेकर क्या कहा?


एलन मस्क ने डेमोक्रेट्स की आलोचनाओं को लेकर स्पष्ट रूप से कहा कि शुरुआत से ही उनका समर्थन डोनाल्ड ट्रंप के लिए रहा है. ट्रंप के कार्यकाल में वह अमेरिका को फिर से महान देश बनाने की दिशा में काम करते रहेंगे.


बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए एलन मस्क फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मस्क डोनाल्ड ट्रंप के सबसे समर्थक थे. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन और प्रचार किया था. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद एलन मस्क औऱ भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गर्वमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की जिम्मेदारी सौंपा है.


यह भी पढ़ेंः अमेरिका के इस शहर में इंटरनेट-वाईफाई पर है बैन, ये है इसके पीछे की वजह