Donald Trump reaction on Biden Order : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (24 दिसंबर) को वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के एक फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अपना राष्ट्रपति कार्यकाल खत्म होने के पहले जो बाइडन ने सोमवार (23 दिसंबर) को अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए मौत की सजा पा चुके 40 में से 37 अपराधियों की सजा को माफ कर दिया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी. जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन के इस फैसले की खूब आलोचना की. ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार में मौत की सजा देने में किसी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं की जाएगी. उन्होंने बाइडन के इस फैसले को मूर्खतापूर्ण और पीड़ितों के परिवारों का अपमान करने वाला बताया.


ट्रंप ने पोस्ट कर की आलोचना


डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (24 दिसंबर) को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘जो बाइडन ने देश के सबसे बड़े 40 हत्यारों में से 37 की मौत की सजा को माफ कर दिया. जब आप इन हत्यारों के अपराध के बारे में जानेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा कि बाइडन ने ऐसा किया है. इसके पीछे कोई तर्क नहीं है. इस फैसले से पीड़ितों के रिश्तेदार और दोस्त और भी ज्यादा दुखी है. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा यह क्या हो रहा है.’


न्याय विभाग में सुधार को लेकर डोनाल्ड ट्रंप सख्त


उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के न्याय विभाग में सुधारों को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं. उन्होंने लंबे समय से इसमें सुधार की बात कही है. अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, ‘जैसे ही मैं शपथ ग्रहण करूंगा, वैसे ही विभाग को मृत्युदंड का पालन करने का निर्देश दूंगा. देश में बलात्कारियों और हत्यारों के मामलों में किसी प्रकार की माफी नहीं दी जाएगी.’


ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान भी अक्सर मौत की सजा को बढ़ावा देने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका में पुलिस अधिकारियों की हत्या करने वाले, ड्रग और मानव तस्करी के दोषी और अमेरिकी नागरिकों की हत्या करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर कोई माफी नहीं मिलनी चाहिए.


यह भी पढ़ेंः क्या होता है मेडिकल रेप? अमेरिका में कपल ने डॉक्टर पर किया मुकदमा, मामला जान हैरान रह जाएंगे आप