America: 'इसने हम सभी को बेरोजगार बना दिया', व्हाइट हाउस के पूर्व सहयोगियों का डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना
Capitol Hill Insurrection: कैपिटल हिल हिंसा को लेकर कमेटी की अंतिम रिपोर्ट में कहा गया था कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के वैध परिणाम पलटने की एक साजिश रची थी
Trump White House Aides Reveals Anger: अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा का मामला अभी तक सुर्खियों में है. डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सहयोगियों ने पूर्व राष्ट्रपति पर उस घटना को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया है. इवांका ट्रम्प के चीफ ऑफ स्टाफ जूली रेडफोर्ड (Julie Radford) और व्हाइट हाउस की सहयोगी होप हिक्स (Hope Hicks) ने 6 जनवरी 2021 की घटना को लेकर तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कार्यों को लेकर अपनी हताशा जताते हुए रोष कट किया.
हाउस सेलेक्ट कमेटी की ओर से जारी किए गए नए दस्तावेजों के अनुसार कैपिटल हिल विद्रोह (Capitol Hill Insurrection) की घटना ने उन्हें प्रोफेशनल रूप से चोट पहुंचाई.
डोनाल्ड ट्रंप पर गुस्सा
व्हाइट हाउस की सहयोगी होप हिक्स ने 6 जनवरी, 2021 को जूली रैडफोर्ड को मैसेज लिखा, "एक दिन में उन्होंने भविष्य के हर अवसर को खत्म कर दिया. इसने हम सभी को बेरोजगार बना दिया. मैं बहुत पागल और परेशान हूं. हम सभी अब घरेलू आतंकवादी की तरह दिखते हैं.”.रैडफोर्ड ने भी मैसेज का जवाब दिया, "मुझे पता है, नौकरी खोजने का कोई मौका नहीं है, वह वीज़ा से पहले ही नौकरी का अवसर खो चुकी है."
कमेटी ने कॉल लॉग भी किए जारी
मामले की जांच कर रही कमेटी ने 6 जनवरी, 2021 तक के दिनों के कॉल लॉग भी जारी किए, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति को लेकर खुलासा हुआ कि वह और उनके सहयोगी अपने पद पर बने रहने की साजिश रच रहे थे. यूएस कैपिटल हमले के एक दिन पहले ट्रम्प ने तत्कालीन उपराष्ट्रपति माइक पेंस से बात की थी. उस बातचीत के बाद ट्रम्प ने पेन्सिलवेनिया स्टेट के सेन डॉग मास्ट्रियानो से बात की थी, जिन्होंने राज्य में ट्रम्प के झूठे दावों को हवा देने में मदद की.
6 जनवरी 2021 को हुई थी घटना
दस्तावेजों को जारी किया जाना कमेटी की ओर से सूचनाओं के प्रवाह का एक हिस्सा है. कमेटी ने विस्तार से इस मामले में 845 पेज की रिपोर्ट जारी की है. ये दस्तावेज भी उसी रिपोर्ट का हिस्सा है. 3 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जस्टिस डिपार्टमेंट के पूर्व अधिकारी जेफरी क्लार्क और पेंसिल्वेनिया के GOP प्रतिनिधि स्कॉट पेरी के साथ भी बातचीत हुई थी.
नए जारी किए गए दस्तावेजों से यह भी पता चलता है कि सीक्रेट सर्विस ने 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल के लिए एक सुरक्षा दल भेजा था. बता दें कि वाशिंगटन में अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) के परिसर के पास 6 जनवरी 2021 को हिंसा हुई थी. जांच कमेटी इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार मानती है.
ये भी पढ़ें:
जेलेंस्की को डर! बोले- 'रूस ने ईरान निर्मित ड्रोन के साथ लंबे समय तक हमले की योजना बनाई'