US Elections 2020: भारतीय-अमेरिकी समुदाय के वोट साबित होंगे निर्णायक, ट्रंप के पक्ष में जाने की संभावना
भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं के वोट को अमेरिकी चुनाव में निर्णायक माना जा रहा हैविशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका के समर्थन पर समुदाय का झुकाव ट्रंप की तरफ है
ह्यूस्टन (अमेरिका): राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 नवंबर के चुनाव को अमेरिका के इतिहास में 'सबसे महत्वपूर्ण' करार दिया है. इसके लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक, दोनों दल भारतीय-अमेरिकी समुदाय को विज्ञापनों, भाषणों से लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष थॉमस पेरेज ने कहा है कि भारतीय-अमेरिकी के वोट अमेरिकी चुनाव में निर्णायक साबित होंगे.
3 नवंबर को अमेरिका में मतदान इतिहास का 'सबसे महत्वपूर्ण'
एक समाचार पत्र के मुताबिक अमेरिका में 25.7 करोड़ लोग 18 साल से अधिक उम्र के हैं और करीब 24 करोड़ नागरिक मतदान करने के योग्य हैं. 18 लाख भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों के लिए भी यह कहीं अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ राज्यों में उनकी भूमिका निर्णायक साबित होने वाली है. फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में अमेरिकी चुनाव परियोजना की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में आठ करोड़ से अधिक लोग मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. इसके साथ ही, एक सदी से भी अधिक समय में सर्वाधिक भागीदारी के लिए मंच तैयार हो चुका है.
शुरूआती मतदाता सूचना केंद्र संचालित करने वाले रीड कॉलेज में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक पॉल ग्रोंक ने कहा, "हम बहुत ही उत्साहित, रूचि लेने वाला निर्वाचक मंडल देख रहे हैं और शुरूआत में ही मतदान करने के संदेश की जरूरत को समझनेवाली जनता देख रहे हैं." ह्यूस्टन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता अचलेश अमर ने कहा कि भारतीयों को कानून का राज पसंद करने की वजह से ट्रंप के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित होना पड़ा है.
भारतीय-अमेरिकी समुदाय के ट्रंप के पक्ष में जाने की संभावना
उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष नेताओं की कश्मीर और संशोधित नागरिकता कानून पर प्रतिकूल टिप्पणियों ने कई भारतीय मतदाताओं को नाराज किया है. चीन और पाकिस्तान के साथ टकराव और भारत को हाल ही में अमेरिका की तरफ से प्राप्त समर्थन को सराहा गया है. अमेरिकी चुनाव विशेषज्ञ एवं नालंदा इंटरनेशनल, यूएस के कार्यकारी निदेशक विभूति झा को उम्मीद है कि अमेरिका के भारत का समर्थन पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय ट्रंप के पक्ष में मतदान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
कोविड-19 के 80 फीसदी मरीजों में विटामिन डी की कमी का चला पता, शोधकर्ताओं ने किया दावा