डोनाल्ड ट्रंप बने राष्ट्रपति तो एलन मस्क की संपत्ति इतनी बढ़ी कि यकीन नहीं होगा, इतिहास में इतना अमीर कोई नहीं!
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, स्पेसएक्स के आंतरिक शेयर बिक्री से मस्क की कुल संपत्ति में करीब 50 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे मस्क की कुल संपत्ति 439.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई.
Elon Musk Wealth : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान स्पेसएक्स, टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क खूब चर्चा में बने हुए थे. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था. वहीं अब उनकी संपत्ति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मुताबिक, एलन मस्क 400 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति तक पहुंचने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए हैं. एलन मस्क को यह उपलब्धि हाल ही में हुए इनसाइडर शेयर ब्रिकी और अमेरिकी चुनाव के नतीजों के बाद हासिल हुई है.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के आंतरिक शेयर बिक्री से एलन मस्क की कुल संपत्ति में करीब 50 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे मस्क की कुल संपत्ति 439.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई. 2022 के अंत में स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क की कुल संपत्ति में 200 बिलियन डॉलर से अधिक की कमी देखी गई थी. हालांकि पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद उनके समर्थक एलन मस्क ने काफी लाभ हासिल किया है.
टेस्ला इंक के शेयरों में 65 प्रतिशत की हुई वृद्धि
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पहले से ही टेस्ला इंक के शेयरों में लगभग 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बाजारों को यह अनुमान है कि डोनाल्ड ट्रंप स्वचालित कारों के रोलआउट को सुव्यवस्थित करेंगे और टेस्ला के प्रतिद्वंद्वियों की मदद करने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कर क्रेडिट को समाप्त कर देंगे.
वहीं, नवगठित सरकारी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के सह-प्रमुख के रूप में नामित होने के बाद एलन मस्क नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
यह भी पढ़ेंः कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की फिर हुई फजीहत, डोनाल्ड ट्रंप ने उड़ाया मजाक