Elon Musk Dance Video : नए साल 2025 के स्वागत के लिए मंगलवार (31 दिसंबर) को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में पार्टी रखी थी. इस पार्टी में टेस्ला के मालिक एलन मस्क भी अपने बच्चे को कंधे पर बैठाकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बगल में नाचते हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर एलन मस्क का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए अमेरिकी कमेंटेटर और यूट्यूबर बेनी जॉनसन ने लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप, एलन मस्क और मस्क के बेटे एक्स मार-ए-लागो में एक साथ नए साल का जश्न मना रहे हैं.”
काले रंग के सूट में दिखे एलन मस्क
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो में एलन मस्क काले रंग का सूट पहने अपने बेटे को कंधों पर उठाए हुए पार्टी में नाचते और थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. मस्क के अलावा इस वायरल वीडियो में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर नजर आ रहे है. हालांकि वीडियो में ट्रंप फोन पर किसी से बात करते दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रंप ने शेयर किया संदेश
इस सप्ताह की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एलन मस्क को संबोधित करते हुए एक संदेश शेयर किया था. जिसमें ट्रंप ने पूछा था, “आप सेंटर ऑफ यूनिवर्स मार-ए-लागो में कब आ रहे हैं. बिल गेट्स ने आज रात को आने को कहा.” उन्होंने यह भी कहा था कि नए साल की पूर्व संध्या अद्भुत होने वाली है.
लोगों ने वीडियो देखकर दिए तरह-तरह के रिएक्श्न्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को देखकर लोगों ने एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने पार्टी में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के गैर-मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठाए. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इन अद्भुत नायकों को नए साल का जश्न मनाते एक साथ देखना शानदार है.’
यह भी पढे़ंः अमेरिका ने भूलकर भी भारत के खिलाफ उठाया ये कदम तो होगा भारी नुकसान, RIS ने US को चेताया