Elon Musk’s SpaceX Starlink : स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. स्पेसएक्स का एक विशाल स्टारशिप मेगा-रॉकेट सिस्टम अपनी 8वीं उड़ान भरने के लिए शुरू होते ही संपर्क खो बैठा और आसमान में विस्फोट होकर आग के गोले में बदल गया. बहामास के तट पर रॉकेट के मलबे के गिरने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है और खूब वायरल हो रहा है.
हालांकि, यह मेगा-रॉकेट का लॉन्च एलन मस्क को खुश करने के लिए काफी है. CNN की एंक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी रॉकेट से बूसटर को पकड़ने में सफल रही, क्योंकि यह लॉन्च टॉवर पर वापस आ गया था, लेकिन कंपनी ने अपना स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट खो दिया.
स्टारशिप के विस्फोट के बाद फ्लोरिडा में मचा कोहराम
स्पेसएक्स के स्टारशिप मेगा-रॉकेट में विस्फोट के बाद दूसरी बड़ी खबर संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य से आई. जहां अमेरिकी विमानन अधिकारियों ने स्पेसएक्स के स्टारशिप के मलबे गिरने के डर से फ्लोरिडा के कई एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान पर रोक लगा दिया. अटलांटिक महासागर के ऊपर एक असफल लॉन्च के बाद ऑरलैंडो और मियामी के कई एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड स्टॉप लगा दिया गया था. हालांकि, जब किसी भी चोट या नुकसान की सूचना कहीं से नहीं मिली, तो इसे फिर से शुरू कर लिया गया.
कुछ ही मिनटों में रॉकेट में हो गया ब्लास्ट
स्पेसएक्स के स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट में गुरुवार (6 मार्च) को टेक्सास से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के बाद विस्फोट हो गया. इससे इस साल एलन मस्क के मंगल रॉकेट कार्यक्रम के लिए नकली सैटेलाइटों को तैनात करने का प्रयार विफल हो गया.
वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्टारशिप के टूटने के बाद दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास शाम के वक्त आसमान से आग के गोले बरसते हुए कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. दरअसल, रॉकेट में यह घटना इसके इंजन बंद होने और अनियंत्रित रूप से घुमने के तुरंत बाद हुआ, इस मिशन को स्पेसएक्स लाइवस्ट्रीम में दिखाया गया.
बैक-टू-बैक फेल हो रहे मिशन
स्पेसएक्स के यह विफलता कंपनी की स्टारशिप लॉन्च में 7वीं उड़ान के एक महीने से भी कम समय में हुई है, जो एक विस्फोट के साथ खत्म हुई. कंपनी की मिशन बैक-टू-बैक शुराआती चरणों फेल हो रहे हैं, जिन्हें स्पेसएक्स पहले आसानी से पार कर लेता था, जो इस साल मस्क के स्पीड बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रोग्राम के लिए गंभीर असफलताओं का संकेत है.
यह भी पढे़ंः फ्लाइट में एक महिला ने किया हाई लेवल ड्रामा, सबके सामने उतारे कपड़े, पायलट को उठाना पड़ा ये कदम