Elon Musk’s Reaction on Swastika : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक शख्स की एक हरकत पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, न्यूयॉर्क में एक शख्स ने गुरुवार (13 मार्च) को टेस्ला साइबरट्रक पर पेंट करके स्वास्तिक का निशान बना दिया था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार (13 मार्च) को हुई यह घटना, हाल के दिनों में टेस्ला के साइबरट्रक के साथ हुई तीसरी घटना है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के दौरान 42 साल के माइकल लुईस अपनी सुबारू कार में थे, जब उन्होंने देखा कि टेस्ला का इलेक्ट्रिक साइबरट्रक वॉशिंगटन एवेन्यू में पार्क है. इसके बाद वह अपनी कार से उतरे और टेस्ला के साइबरट्रक पर स्वास्तिक का निशान बना दिया.
साइबरट्रक के मालिक ने कार रोकी तो भागा ड्राइवर
इसके बाद माइकल अपनी कार में जाकर बैठ गया और पूरी तेजी के साथ वहां से भागने की कोशिश करने की, तभी सड़क के दूसरी ओर से फुटपाथ पर से इस हमले को देख रहे साइबरट्रक के मालिक अवि बेन हामो, माइकल की कार के आगे आकर खड़े हो गए और उसे भागने नहीं दिया. इसके बाद माइकल ने अपनी कार को बाइक लेन में छोड़ दी और वहां से भाग गया. हालांकि, वह करीब डेढ़ घंटे बाद लौटकर अपनी कार लेने आया, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
साइबरट्रक मामले पर एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया
टेस्ला के मालिक और सीईओ एलन मस्क ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और संदिग्ध व्यक्ति की कार सुबारू पर टिप्पणी की. बता दें कि सुबारू एक जापानी कार निर्माता कंपनी है.
एलन मस्क ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “पागल आदमी. सच में यह सुबारू चलाते हैं.”
उल्लेखनीय है कि जब से एलन मस्क के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) ने अमेरिका में फेडरल खर्चों की कटौती शुरू की है, तब से टेस्ला की गाड़ी, डीलरशिप्स, चार्जिंग स्टेशन्स और उनके मालिकों पर लेफ्ट विंग समूहों के लोग घात लगाकर हमला कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Starbucks: स्टारबक्स को लापरवाही के लिए भुगतना होगा नतीजा, डिलीवरी ड्राइवर को चुकाने होंगे 435 करोड़ रुपये