US Embassy In Pakistan: इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास ने रविवार को "संभावित हमले" की चिंताओं के कारण अपने कर्मचारियों को शहर के मैरियट होटल में जाने से रोक दिया है. दूतावास ने एक सुरक्षा चेतावनी में कहा है कि अमेरिकी सरकार "सूचना से अवगत थी कि अज्ञात व्यक्ति छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद के मैरियट होटल में अमेरिकियों पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं."


दूतावास ने अपने सभी कर्मियों से शहर में घोषित रेड अलर्ट और सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध के कारण "छुट्टियों के मौसम में इस्लामाबाद में गैर-जरूरी, अनौपचारिक यात्रा" से परहेज करने का भी आग्रह किया. 


दो दिन पहले भी हुआ था हमला


दूतावास ने अपने कर्मचारियों को कार्यक्रमों, पूजा स्थलों पर सतर्कता बरतने और बड़ी भीड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी. बता दें कि दो दिन पहले राजधानी में आत्मघाती बम विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे.


अलर्ट पर इस्लामाबाद प्रशासन 


राजधानी प्रशासन ने बाद में सभी प्रकार की सभाओं, विशेष रूप से आगामी स्थानीय सरकार के चुनावों से संबंधित गतिविधियों पर दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया था और 48 घंटे के लिए शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया था. 


मैरिएट होटल में 14 साल पहले हुआ था आत्मघाती हमला


गौरतलब है कि 2008 में एक आत्मघाती हमलावर ने फाइव-स्टार मैरिएट होटल के बाहरी गेट में 600 किलोग्राम उच्च विस्फोटकों से भरे एक ट्रक को टक्कर मार दी थी, जिसमें 60 लोग मारे गए थे. पाकिस्तान आतंकवाद के बढ़ते खतरे का सामना कर रहा है, जिसमें आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा नवंबर के अंत में सरकार के साथ अपने युद्धविराम को बंद करने के बाद अफगानिस्तान से संचालन करने वाले तत्वों और समूहों से जुड़ी घटनाएं शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- यूक्रेन समेत दुनियाभर में आज मन रहा क्रिसमस, रूस 7 जनवरी को मनाएगा, जानिए क्यों टूटी एक पुरानी परंपरा