जंग के बीच अमेरिका ने दोहराई यूक्रेन को समर्थन की प्रतिबद्धता, बोले- प्रतिबंधों से हो रहा रूस को नुकसान
रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच अमेरिका ने अपना समर्थन यूक्रेन को जारी रखने की बात कही है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी का कहना है कि अमेरिका अपना समर्थन यूक्रेन को देने के लिए प्रतिबद्ध है.
![जंग के बीच अमेरिका ने दोहराई यूक्रेन को समर्थन की प्रतिबद्धता, बोले- प्रतिबंधों से हो रहा रूस को नुकसान America expressed commitment to support Ukraine Jen Psaki said Russia is being harmed by sanctions जंग के बीच अमेरिका ने दोहराई यूक्रेन को समर्थन की प्रतिबद्धता, बोले- प्रतिबंधों से हो रहा रूस को नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/4a6464cc43f8c452e8e77111ac32f7ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूक्रेन के बूचा से सामने आई खौफनाक तस्वीरों में रूस के सैनिकों का बर्बर चेहरा सामने आया है, वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से रूस को बाहर करने की मांग उठाई है. इसी बीच अमेरिका को यूक्रेन के साथ निभाते देखा जा रहा है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी का कहना है कि अमेरिका अपना समर्थन यूक्रेन को देने के लिए प्रतिबद्ध है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिका, यूक्रेन को सैन्य सहायता, मानवीय सहायता से लेकर आर्थिक सहायता देने के लिए हमेशा तत्पर है. उनका कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध से उबरने में कुछ समय लगने वाला है और संयुक्त राज्य अमेरिका इसका हिस्सा बना रहेगा.
We are committed to continuing our historic support to Ukraine whether it is military assistance, humanitarian assistance or economic assistance. The recovery from this war is going to take some time & the United States will continue to be a part of that: WH Press Secy Jen Psaki pic.twitter.com/xm2gOM2kS0
— ANI (@ANI) April 5, 2022
जेन साकी के अनुसार रूस के पास असीमित संसाधन नहीं हैं, ऐसे में उस पर लगे प्रतिबंधों का उद्देश्य रूस को यह इस बात का चुनाव करने पर मजबूर कर देगा कि वह अपने डॉलर के भंडार को समाप्त कर देगा. उनका कहना है कि रूस लगातार अपने संसाधनों को भी समाप्त करता जा रहा है. जिससे उसके लिए युद्ध लड़ना काफी मुश्किल हो गया है.
Goal of sanctions is to force Russia to make a choice. They don't have unlimited resources now given the crippling sanctions we've put in place, they'll be forced to choose b/w draining remaining valuable dollar reserves or new revenue coming in or default:WH Press Secy Jen Psaki pic.twitter.com/Lr3iqNvoRu
— ANI (@ANI) April 5, 2022
उनका कहना है कि हमारे उद्देश्य का सबसे बड़ा हिस्सा उन संसाधनों को समाप्त करना है जो राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ अपने युद्ध को जारी रखने और उनकी वित्तीय प्रणाली में अधिक अनिश्चितता पैदा कर रहे हैं. फिलहाल यूक्रेन के बूचा से सामने आई खौफनाक तस्वीरों ने दुनिया को रूस के विरोध में खड़ा कर दिया है. यूक्रेन ने रूस के खिलाफ युद्ध अपराधों के लिए मुकदमा और कठोर पाबंदी लगाने की मांग की है.
The biggest part of our objective is to deplete the resources that President Putin has to continue his war against Ukraine and cause more uncertainty in their financial system: White House Press Secretary Jen Psaki pic.twitter.com/eQMN9ofRbA
— ANI (@ANI) April 5, 2022
इसे भी पढ़ेंः
महंगाई पर संसद में चर्चा होने की संभावना नहीं, लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच नहीं बन पाई सहमति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)