अमेरिका के वर्जीनिया में एक परिवार की ईमानदारी की अद्भुत मिसाल देखने को मिली है. उसने बीच सड़क मिले हुए नकदी के रूप में बड़ी रकम पुलिस के हवाले कर दिया. परिवार का कहना है कि ये रकम उसकी नहीं थी. इसलिए उसके असली मालिक तक पहुंचना चाहिए.


बीच सड़क परिवार को मिला 10 लाख डॉलर


वर्जीनिया का परिवार कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से परेशान हो गया था. उसके बाद उसने लंबी ड्राइव पर जाने का फैसला किया. दोपहर में ड्राइवर पर निकले परिवार को अचानक सड़क पर बैग दिखा. परिवार ने समझा कि बैग शायद कूड़े का थैला होगा. मगर उसे नहीं पता था कि 10 लाख डॉलर से उसका सामना होगा. उसने जब बैग खोला तो आखें फटी की फटी रह गईं. बैग के अंदर 10 लाख डॉलर नकदी के रूप में मौजूद मिली. आगे बढ़ने पर परिवार को एक और बैग मिला. उसमें भी रकम बरामद हुई.


पुलिस के लिए मामला बना रहस्य


परिवार की एक सदस्य एमली ने बताया कि बैग के अंदर ‘कैश वाल्ट’ लिखा था. साथ ही किसी जगह का पता भी दिया हुआ था. उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार से बैग लेकर जांच शुरू कर दी. माना जा रहा है कि रकम डाक सेवा की होगी जिसे बैंक में जमा करने के लिए ले जाया रहा होगा. मगर बीच सड़क बड़ी तादाद में रकम आखिर कैसे पहुंची अभी रहस्य बना हुआ है. परिवार से पूछे जाने पर कि आखिर उसने मिली हुई रकम को क्यों वापस कर दिया? महिला सदस्य ने बताया कि ये रकम उसकी नहीं थी. पुलिस ने परिवार के ईमानदारी की तारीफ करते हुए उसे अपवाद मामला बताया है.


डोनाल्ड ट्रंप का दावा- चीन विवाद को लेकर अच्छे मूड में नहीं हैं पीएम मोदी


विशेष: कौन है चीन का अनदेखा जासूस? कैसे चालाक चीन फ़ोन के ज़रिये हमें इस्तेमाल कर रहा है