Shot During Rapper French Montana’s Music Video shoot in Florida: गुरुवार शाम अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के मियामी गार्डन में एक रेस्तरां के बाहर कई लोगों पर अंधाधुन फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में अब तक 10 लोगों पर हमलावर ने गोली चलाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपर फ्रेंच मोंटाना उस वक्त घटनास्थल पर एक म्यूजिक वीडियो बना रहे थे, जब यह घटना हुई.


मियामी गार्डन्स पुलिस के मुताबिक द लिकिंग रेस्तरां में यह घटना हुई है. उन्होंने पुष्टि की कि "कई लोगों" को गोली मारी  गई है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने सीबीएस न्यूज को बताया कि शूटिंग रेस्तरां की पार्किंग में हुई जब रैपर फ्रेंच मोंटाना का म्यूजिक वीडियो शूट चल रहा था. चश्मदीद ने कहा कि कम से कम 10 से 15 गोलियों की आवाज सुनाई दी और लोग इधर-उधर भागने लगे.


अधिकारियों ने गोलीबारी में घायल हुए लोगों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय समाचार चैनलों ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर कई पुलिस की गाड़ियां और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद है.एक स्थानीय समाचार आउटलेट ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.


अमेरिका के फ्लोरिडा में डिप्टी शेरिफ की गोली मारकर हत्या


बता दें कि इससे पहले क्रिसमस की पूर्व संध्या पर फ्लोरिडा पैनहैंडल में एक व्यक्ति ने वारंट की तामील के दौरान डिप्टी शेरिफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. टिमोथी प्राइस-विलियम्स पर शनिवार को फोर्ट वाल्टन बीच पर डिप्टी शेरिफ (कानून लागू करने वाले अधिकारी) कारपोरल रे हैमिल्टन की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. ओकालोसा काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने एक बयान में कहा था कि हैमिल्टन पर प्राइस-विलियम्स ने घर के अंदर से तब गोलियां चला दी जब वह घरेलू हिंसा से जुड़े मामले में वारंट की तामील के लिए गए थे. हैमिल्टन को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.