America Firing: अंधाधुंध फायरिंग करता रहा हमलावर...चीखते-चिल्लाते लोग, वीडियो में दिखा गोलीबारी का खौफनाक मंजर
US Shooting News: अमेरिका में आजादी के जश्न के दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से चीख-पुकार मच गई. गोलीबारी से लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इस भयानक गोलीबारी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.
Chicago Shooting: अमेरिका (America) के शिकागो में सोमवार को हाईलैंड पार्क (Highland Park) में स्वतंत्रता दिवस परेड (Independence Day Parade) के दौरान हुई गोलाबारी (Shooting) में छह लोगों की मौत हो गई और 57 लोग घायल हो गए. इस बेहद डरावनी वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों की उम्र महज 18 से 20 साल के बीच होने का दावा किया जा रहा है. अमेरिका में बीते कुछ समय से गोलीबारी की वारदातों में इजाफा हुआ है.
अमेरिका के शिकागो शहर में सोमवार सुबह स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा था. आजादी के जश्न के दौरान वहां गोलियों की तड़तड़ाहट से चीख-पुकार मच गई. दर्जनभर गोलीबारी से लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इस भयानक गोलीबारी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. शिकागो गोलबारी (Chicago Shooting) से संबंधित वीडियो घटना के बाद से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस वारदात से जुड़े वीडियो देखने वालों को विचलित कर सकते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक हमलावार बिल्डिंग की छत पर खड़ा होकर लोगों पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में अचानक हुई फायरिंग से घबराकर लोग जान बचाने के लिए यहां-वहां भागते दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक मोटर साइकिल सवार युवक को कुछ समझ में नहीं आ रहा कि वो अचानक से हुई गोलीबारी से बचने के लिए क्या करे.
Exact moments as shots are heard as a mass shooting unfolds in Highland Park during a 4th of July parade celebration. #highlandpark #masshooting pic.twitter.com/kAPpr52OBg
— CHICAGO CRITTER (@ChicagoCritter) July 4, 2022
छुट्टी की वजह से सड़कों पर जमा थी भीड़
घटना से जुड़ा एक अन्य वीडियो में लोग गोलीबारी के बाद बदहवास स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. 4 जुलाई के दिन छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आजादी का जश्न मनाने के लिए उतरे हुए थे. वायरल वीडियो में एक आदमी के साथ छोटा बच्चा भी दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में सोमवार को हुई इस दर्दनाक गोलीबारी में बंदूक से निकली गोलियों की आवाज को साफ तौर पर सुना जा सकता है. इस गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 57 लोग घायल हो गए. हांलाकि, अभी तक इस वारदात को अंजाम देने के पीछे हमलावरों की मंशा का पता नहीं लग पाया है.
Video just sent to me from Highland Park shooting. This scares the shit out of me. pic.twitter.com/E6eKP9spjh
— Michael Marino (@MichaelMarino37) July 4, 2022
गोलीबारी कांड में पहली गिरफ्तारी
पुलिस को इस गोलीबार कांड में एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घंटों की मेहनत के बाद गोलीबारी के एक आरोपी रॉबर्ट ई क्रिमो को दबोच लिया है. बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को उत्तरी शिकागो के अधिकारी की निशानदेही के बाद पकड़ा गया है.
अमेरिका में मई के महीने में गोलीबारी की दो वारदातों ने अमेरिका समेत पूरे विश्व को हैरान कर दिया था. जिसमें से गोलीबारी की एक वारदात को टेक्सस में स्थित एक स्कूल में अंजाम दिया गया था, जिसमें 21 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं मई में ही दूसरी वारदात न्यूयॉर्क स्थित एक किरायाना स्टोर में घटित हुई थी जिसमें 10 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी.
इसे भी पढ़ेंः-
Maharashtra Politics: कैसे गिरी उद्धव सरकार और किस तरह बीजेपी ने किया ‘खेल’, एकनाथ शिंदे ने किया ये बड़ा खुलासा