ह्यूस्टन: अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में गोलीबारी में 10 बच्चों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर छात्र हैं. इस दौरान एक कानून अधिकारी को भी गोली लग गई. वहीं एक बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि स्कूल का नाम सांचा फे हाईस्कूल है.
सीएनएन ने एक अधिकारी ने बताया कि नौ छात्रों और एक टीचर सहित दस लोगों की मौत हो गई. हैरिस काउंटी शेरिफ एड गोंजालेज ने कहा कि हिरासत में लिए गए दोनों स्कूल के छात्र हैं. गोंजालेज ने कहा कि स्कूल में छानबीन जारी है और मौके से विस्फोटक की कोई जानकारी नहीं मिली है.
गोलीबारी में कई अन्य छात्र घायल हुए. पिछले सात दिन में स्कूल में गोलीबारी से संबंधित यह तीसरी जबकि इस साल 22 वीं घटना है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘ टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी. शुरुआती रिपोर्ट अच्छी नहीं है. ईश्वर सभी पर कृपा बनाए रखें.’’