अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ने शेयर किया वीडियो, ताज के दीदार को किया याद
अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने अपनी ताजमहल यात्रा को लेकर एक पोस्ट शेयर की है.पोस्ट में उन्होंने लिखा कि विश्व के सातवें आश्चर्य में से एक अद्भुत ताजमहल.
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान ताजमहल की खूबसूरत यादों को शेयर किया है. दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान सोमवार को आगरा में तालमहल को देखने गए थे.
मेलानिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "विश्व के सातवें आश्चर्य में से एक अद्भुत ताजमहल."
One of the Seven Wonders of the World, the breathtaking Taj Mahal! pic.twitter.com/7Oz7h431Q0
— Melania Trump (@FLOTUS) February 26, 2020
वीडियो में 16वीं शताब्दी में मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाए गए मकबरे ताजमहल में ट्रंप को पत्नी मेलानिया के हाथों में हाथ डाले देखा जा सकता है. दुनिया इसे एक प्रेम के स्मारक के रूप में जानती है.
.@POTUS & @FLOTUS at Taj Mahal pic.twitter.com/Sp2qMOTg4c
— Melania Trump (@FLOTUS) February 27, 2020
47 सेकंड के इस वीडियो में उन्हें डूबते सूरज की चमक में शानदार संगमरमर के स्मारक का आनंद लेते हुए दिखाया गया है. राष्ट्रपति ट्रम्प और फर्स्ट लेडी अपने गाइड नितिन कुमार के साथ फव्वारे और मैनीक्योर किए गए लॉन पर धीरे-धीरे चल रहे थे.
वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा,"ताजमहल भारतीय संस्कृति की समृद्ध और डायवर्स सुंदरता की एक विरासत का प्रतीक है. धन्यवाद भारत."
ये भी पढ़ें:
Corona Virus Update: चीन में 2 हजार 744 लोगों की मौत, नए मामलों में दर्ज की गई गिरावट
दिल्ली में CAA हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव रख रहे नजर, अब तक 20 लोगों की मौत, 200 घायल